पोस्ट ऑफिस द्वारा निकाली गई इस स्कीम से आप बन सकते हैं 16 लाख रूपये के मालिक, बस करना होगा 10 हजार का निवेश

आजकल हर कोई अपना पैसा निवेश कर ज्यादा लाभ कमाना चाहता है. लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे भी है जो बाजार में जोखिमों के कारण अपने पैसे निवेश नहीं कर पाते. अगर हमारे देश में सुरक्षित निवेश और कम जोखिम की बात करें तो यह केवल हमें पोस्ट ऑफिस ही दे सकता है. वैसे तो पोस्ट ऑफिस की सभी योजना जोखिम से रहित होती है. लेकिन इसके साथ भी पोस्ट ऑफिस कई तरह की अलग-अलग स्कीम आपके लिए लेकर आता रहता है. इसलिए अपने पैसे को सुरक्षित निवेश करने के लिए लोग पोस्ट ऑफिस को बेहतर विकल्प मानते हैं. अगर पोस्ट ऑफिस की कम निवेश पर ज्यादा लाभ वाली योजना की बात करें तो इसमें पोस्ट ऑफिस आरडी खाता योजना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. इस योजना के तहत आप कम निवेश में अधिक लाभ कमा सकते हैं. इस योजना के तहत हर महीने ₹10,000 का निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी समय में 16 लाख रुपए से भी अधिक की धनराशि प्राप्त होगी.

दरअसल पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना को सरकार ने भी समर्थन दिया है. इस स्कीम के तहत आप काफी कम राशि में पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खोल सकते हैं. इस योजना के तहत आप अपना निवेश ₹100 से शुरू कर सकते हैं. वैसे इस योजना में आपकी अधिकतम राशि की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं होगी. इस योजना के तहत 5 साल के लिए आपका पोस्ट ऑफिस में आरडी खाता खोला जाता है. और प्रत्येक तिमाही में आपने जो राशि अपने खाते में डाली है उसके ब्याज की गणना कर राशि के साथ ब्याज भी आपके खाते में जमा कर दिया जाता है. इस योजना में आपको काफी अच्छा लाभ प्राप्त होता है. कम धनराशि निवेश करके आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस स्कीम होने के कारण यह योजना जोखिम रहित है.

बैंकों से मिलेगा ज्यादा रिटर्न

बता दे पोस्ट ऑफिस की आरडी खाता योजना आप बैंको से अधिक रिटर्न प्रदान करती है. बता दे पोस्ट ऑफिस अभी अपने द्वारा चलाई गई इस योजना पर आपके द्वारा निवेश की गई राशि पर 5.8 प्रतिशत की दर का ब्याज दे रहा है. गौरतलब है इस योजना में निवेश करने के बाद आपके खाते में नियमित रूप से राशि जमा होने चाहिए. अगर निवेशक इस खाते में लगातार राशि जमा नहीं करता है तो उस पर 1% दर का जुर्माना भी लगाया जाएगा. इतना ही नहीं अगर आप खाते में 4 महीने तक कोई किस्त नहीं भरेंगे तो आपका खाता बंद भी कर दिया जाएगा.

पोस्ट ऑफिस आर डी खाता योजना के तहत अगर कोई निवेशक हर महीने लगातार ₹10000 अपने खाते में जमा करवाता है. तो उसको 5.8 प्रतिशत ब्याज की दर के अनुसार 10 साल में 16 लाख रूपये से अधिक की धनराशि प्राप्त होगी. मौजूदा ब्याज दर के अनुसार अगर 10 साल तक हर महीने निवेशक अपने खाते में नियमित रूप से ₹10000 जमा करवाएगा. तो 10 साल बाद उसको मैच्योरिट राशि के रूप में 16 लाख 28 हजार ₹963 की राशि प्राप्त होगी. बता दे आरडी खाते के ब्याज पर टैक्स लगता है लेकिन मेजोरिटी राशि पर कोई टैक्स भी नहीं लगाया जाता.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड