टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता करण मेहरा और निशा रावल छोटे पर्दे के बेहद पॉपुलर और लोकप्रिय कपल में से एक थे| करण मेहरा ने 24 नवंबर साल 2012 में निशा रावल के साथ शादी रचाई थी और शादी के बाद इस कपल को एक प्यारे से बेटे का आशीर्वाद मिला था| अपने बेटे का नाम इन्होंने कविश मेहरा रखा है|
कई सालों तक एक दूसरे के साथ खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय करने के बाद इस कपल के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हो गई और वही करण मेहरा पर उनकी पत्नी निशा रावल ने काफी सारे संगीत आरोप भी लगाए थे जिसके बाद साल 2021 में यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए|
शादी के बाद कई साल एक दूसरे के साथ रहने के बाद निशा रावल ने अपने पति करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था |इसके बाद वह अपने बेटे कविश को लेकर करण मेहरा से अलग दूसरे घर में रहने लगी| इसके बाद से ही करण मेहरा और निशा रावल के रिश्ते में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है और आज भी यह मामला कोर्ट में चल रहा है|
View this post on Instagram
वही माता-पिता के बीच पैदा हुए इस आपसी मतभेद के चलते बेटे कविश को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और जहां कविश मेहरा अपनी मां निशा के साथ रह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ करण मेहरा अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और वह अपने बेटे को बहुत मिस करते हैं|
बीते 14 जून 2022 को करण और निशा के बेटे कविश मेहरा 5 साल के हो चुके हैं और अपने बेटे के बर्थडे के स्पेशल मौके पर करण मेहरा उनसे मिल भी ना सके और उन्होंने कविश मेहरा की अनुपस्थिति में ही अपने बेटे के बर्थडे का केक कट किया जिसका एक खास वीडियो भी करण मेहरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है|
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण मेहरा के सामने टेबल पर स्पाइडर-मैन की थीम का एक केक रखा हुआ है जिस पर हैप्पी बर्थडे कविश | करण मेहरा इस बर्थडे केक के साथ अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं |इस वीडियो में करण मेहरा यह कहते हुए देखे जा सकते हैं कि,” यह कविश के लिए है, काश मैं खुद आपको यह केक खिला पाता.. मैंने आपका पिछला जन्म दिन भी मिस कर दिया था और यह वाला भी| हमारी लड़ाई अभी जारी है और मैं जल्द ही आपसे मिलने आऊंगा..”|
करण मेहरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ”जन्मदिन मुबारक हो मेरे नन्हे कविश। डैडी आपसे प्यार करते हैं और पागलों की तरह आपको याद करते हैं। लेकिन लड़ाई जारी है और वह आपका साथ नहीं छोड़ेंगे। कोई भी तुम्हें मुझसे दूर नहीं रख सकता।”इस वीडियो में अपने बेटे को याद करते हुए करण मेहरा काफी ज्यादा भावुक नजर आ रहे हैं| सोशल मीडिया पर करण मेहरा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है |
गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ही करण मेहरा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पत्नी निशा रावल पर काफी सारे गंभीर आरोप लगाए थे और इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे कविश को लेकर अपनी चिंता भी व्यक्त की थी और उन्होंने कहा था कि निशा के साथ मेरा बेटा कविश बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है|