कंगना ने पहाड़ों पर खड़ा किया बंगला, 7600 स्क्वेयर फीट में फैला है आलिशान 7 बेडरूम वाला घर

-7600 स्क्वेयर फीट में फैला है ‘कंगना का अंगना’, बंगले की तस्वीर आपको कर देगी हैरान

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 36 साल की हो चुकी है। उन्होंने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है। कंगना रनौत ने 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जन्म लिया था। आंखों में हीरोइन बनने का सपना लिए कंगना पहाड़ी छोड़कर माया नगरी मुंबई चली आई। लेकिन कंगना रनौत का दिल आज भी उस गांव में ही बसता है। यही वजह है कि उन्होंने मनाली में एक आलीशान घर बनवाया है। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक शानदार घर बनवाया है। इस घर के इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर भी काफी खूबसूरत है। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने सबसे पहले अपने घर यानी कि मनाली में 10 करोड़ की जमीन खरीदी थी। बाद में अभिनेत्री ज़मीन पर 20 करोड़ की लागत शानदार बांग्ला खड़ा किया।

कंगना रनौत का लग्जरी घर 7600 स्क्वायर फुट में फैला है । उनके घर की बात करें तो इस घर में 7 बेडरूम के अलावा सात बाथरूम भी है। कंगना ने अपने इस बंगले को विंटेज स्टाइल में तैयार करवाया है। इस घर में डाइनिंग रूम के अलावा जिम, फायरप्लेस और अलग से योगा रूम भी है। कंगना के घर की छत पर टॉप रूफ भी लगा हुआ है। अभिनेत्री ने सपनों के इस घर को मनाली की ट्रेडिशनल काष्ठकुणी शैली में बनवाया है। कंगना के मनाली वाले घर को सजाने में नदी के कई पत्थरों का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ ही पहाड़ियों की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। यह देखने में काफी खूबसूरत है कंगना रनौत का यह घर पारंपरिक तरीके से सजाया गया है। कंगना रनौत के मनाली वाले घर में लकड़ी के खूबसूरत दरवाजों के साथ ही वॉल पेंटिंग, झूमर, हिमाचली डिजाइन वाले कुशंस और यूनिक आर्टिस्टिक चीजें लगाई गई हैं।

कंगना रनौत की घर की बालकनी से पहाड़ों का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। इस घर में मुंबई के शोर-शराबे से दूर प्रकृति की गोद में एक अलग ही शांति का अनुभव अभिनेत्री को मिलता है। आपको बता दें कि कंगना रनौत के नए घर का इंटीरियर शबनम गुप्ता द्वारा तैयार किया गया है। इस घर को पूरी तरह बनाने में करीब 9 महीने का समय लगा था। कंगना के घर की दीवारों को हैंड पेंटेड वॉलपेपर से सजाया गया है। उनके घर की दीवारें देखने में काफी खूबसूरत नजर आती है। बता दें कि कंगना रनौत के पिता अमरदीप रनोट एक व्यापारी है जबकि मां आशा एक स्कूल टीचर है। उनकी एक बड़ी बहन है जिसका नाम रंगोली है।

एक्ट्रेस कंगना के काम के बारे में बात करें तो उन्होंने 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘फैशन’, ‘वो लम्हें’, ‘लाइफ इन मेट्रो’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, मणिकर्णिका, धाकड़ और थलाइवी जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में चंद्रमुखी 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके साथ ही अभिनेत्री की फिल्म इमरजेंसी भी कुछ दिनों बाद रिलीज़ होने वाली हैं। इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार अदा किया है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड