बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला का नाम इंडस्ट्री की सबसे कामयाब और लोकप्रिय अभिनेत्रियों की सूची में शुमार है| अभिनेत्री जूही चावला ने साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इस फिल्म के बाद जूही चावला ने कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में खूबसूरती और अभिनय का जादू चलाया और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब हुई| जूही चावला का एक्टिंग करियर काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है और उन्होंने अपने कैरियर में लगभग हर सुपरस्टार के साथ फिल्मों में काम किया है और अपने बेहतरीन अभिनय और चुलबुले अंदाज से सभी का दिल जीता है|
जूही चावला की उम्र 54 साल हो चुकी है परंतु उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी जूही दिखने में बेहद खूबसूरत और जवां नजर आती है और वह बेशक पिछले कुछ समय से फिल्मी पर्दे से दूर है परंतु उनकी पापुलैरिटी और लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं आई है|
जूही चावला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह आए दिन सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती है|
जूही चावला अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करती है और इन्हीं तस्वीरों में अभिनेत्री के शाही महल जैसे आशियाने की बेहतरीन झलक भी देखने को मिलती है और आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको जूही चावला के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं तो आइए डालते हैं इनके घर की इनसाइड तस्वीरों पर एक नजर|
बता दे जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ मुंबई के मालाबार हिल्स के पॉश इलाके में स्थित अपने 9 मंजिला आलीशान विला में रहती है| मुंबई के मालाबार स्थित जूही चावला का यह पैतृक घर किसी राजमहल से कम नहीं लगता और इस घर में ऐशो आराम की कोई कमी नहीं है|
आपको बता दें जूही चावला के पति जय मेहता के दादा जी ने साल 1940 में इस आशियाने को खरीदा था और कुछ समय पहले ही जय मेहता ने इस घर की मरम्मत करवाई थी| इस 9 मंजिले खूबसूरत आशियाने का डेकोरेशन श्रीलंका के मशहूर आर्किटेक्ट चन्ना दसवॉटे Channa Daswatte ने किया है |
बता दे जूही चावला और उनके पति इस इमारत के केवल 2 फ्लोर का ही इस्तेमाल करते हैं बाकी सभी फ्लोर पर परिवार के अन्य सदस्य अपने परिवार के साथ रहते हैं|जूही चावला के इस महल नुमा घर में हर एक चीज बेहद ही एंटीक है |
जूही चावला को गाडर्निंग का बेहद शौक है और उन्होंने अपने घर में एक छोटा सा गार्डन एरिया भी बनाया हुआ है| अपनी गार्डन में जूही ने कई तरह की सब्जियां और फूल पौधों के पेड़ लगाए हैं| जूही चावला के घर में नेचर टच देखने को मिलता है| जूही चावला के इस आलीशान विला में वाइट मार्बल से बना एक बेहद खूबसूरत फव्वारा भी लगा हुआ है जोकि इनके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है|
इस घर का आलीशान टेरेस, खूबसूरत बालकनी, और आंगन की खूबसूरती तो देखते ही बनती है| जूही चावला और उनके पति जय मेहता वास्तु शास्त्र में खासा विश्वास रखते हैं और ऐसे में इन्होंने अपने घर का इंटीरियर वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखकर करवाया है|
जूही चावला के इस घर की बालकनी से मरीन ड्राइव का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है और यह घर किसी राजमहल से कम नहीं लगता|