कभी रोज़ी रोटी के लिए पेन बेचा करते थे जॉनी लीवर, फिर ऐसे बदल गई किस्मत

हिन्दी सिनेमा जगत में जॉनी लीवर एक बड़ा नाम है। उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी अभिनेताओं की मिमिक्री कर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। वह अपने हर अंदाज के साथ दर्शकों के चेहरे पर खुशी ला देते हैं। साल 1982 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले जॉनी लीवर आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। लेकिन आज बुलंदियों के जिस मुकाम पर वो हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। आज इस कड़ी में हम आपको जॉनी लीवर के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातों के बारे में बताएंगे खास।

जन्म और परिवार

14 अगस्त 1956 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले में जन्में जॉनी के पिता का नाम प्रकाश राव जनमूला था। बता दें कि जॉनी के पिता हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करते थे। उनकी मां का नाम करुणम्मा जनुमाला था। शायद ही आप लोग इस बात से वाकिफ हों कि जॉनी लीवर का असली नाम जॉन प्रकाश राव जनमूला था। हालांकि फिल्मों में अपने करियर की शरूआत से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया। उनका बचपन मुंबई के धारावी इलाके में बीता। वह तीन बहनों और दो भाईयों में सबसे बड़े हैं।

आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने कारण जॉनी ने सिर्फ सातवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की। वह अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ अपने पिता के साथ हिन्दुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करने लगे थे। उस दौरान वह अपनी मिमिक्री के साथ सबको खूब हसाया करते थे। फैक्ट्री में ही कॉमेडी स्टार को जॉनी लीवर का नाम मिला। इसके बाद उन्होंने दुनिया भर में इसी नाम के साथ अपनी अलग पहचान बनाई।

करियर की शुरूआत

साल 1993 में फिल्म बाजीगर में बाबूलाल का किरदार निभाकर मशहूर हुए जॉनी लीवर अपने करियर में अबतक 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। जॉनी कई अभिनेताओं की मिमिक्री करने में माहिर हैं। उनके इसी टैलेंट ने उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया। इस बीच एक स्टेज शो में ही उनकी किस्मत खुली थी। दरअसल, एक स्टेज शो में सुनील दत्त की नजर उनके ऊपर पड़ी और उन्होंने जॉनी को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिया था। इसके बाद कॉमेडी स्टार ने अपनी जिंदगी में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दर्शकों के दिलो में अलग पहचान बनाई।

करोड़ो की सपत्ति के मालिक हैं जॉनी

कॉमेडी स्टार जॉनी लिवर बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी अपनी कॉमेडी का जलवा दिखा चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जॉनी सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा वह मिमिक्री आर्टिस्ट एसोसिएशन मुंबई के अध्यक्ष भी हैं। अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान जॉनी लीवर ने खूब नाम और पैसा कमाया। कॉमेडी स्टार इस वक्त लगभग 190 करोड़ की सपत्ति के मालिक हैं।

जॉनी को स्टैंड-अप कॉमेडी का बादशाह भी कहा जाता है। वह 13 फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नामांकित भी हुए थे। वह फिल्म दीवाना मस्ताना और दूल्हे राजा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड