हिंदी सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में अपनी अलग छाप छोड़ी है। अपने दौर की मशहूर अदाकारा हेमा इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। अपनी अदाकारी के साथ-साथ हेमा ने अपने खूबसूरत सादगी भरे अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। उनके इसी खूबसूरत अंदाज पर सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी अपना दिल हार बैठे थे।
धर्मेन्द्र से 13 साल छोटी हेमा
हेमा मालिनी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। इस बात से आप लोग बखूबी वाकिफ होंगे कि हेमा ने शादी शुदा अभिनेता धर्मेन्द्र संग सात फेरे लिए थे। दोनों साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे। हेमा की भले ही यह पहली शादी थी, लेकिन धर्मेंद्र ने दूसरी बार शादी की थी। दरअसल, धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे। इस बात का हेमा और धर्मेंद्र को कोई फर्क नहीं पड़ा। बता दें कि धर्मेंद्र हेमा से करीब 13 साल बड़े थे। लेकिन प्यार में दोनों ने ऐसा कुछ नहीं देखा।
इस कारण हेमा को पड़ी डांट
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि हेमा अपनी शादी के अगले दिन ही फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं। उस दौरान दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने हेमा की जमकर क्लास लगाई थी। बता दें कि उस वक्त हेमा फिल्म क्रांति की शूटिंग के सेट पर पहुंची थी। उन्होंने इस दौरान मनोज कुमार से कहा कि वह आज की शूटिंग जल्दी खत्म कर दें, क्योंकि उन्हें किसी और फिल्म की शूटिंग पर भी जाना है। इसके अलावा वह दूसरी फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ की शूटिंग भी कर रही थीं।
खबरों की मानें तो उस वक्त हेमा हेमा फिल्म क्रांति के बजाय रजिया सुल्तान को ज्यादा अहमियत दे रही थीं। उन्हें पूरा विश्वास था कि क्रांति की तुलना में रजिया सुल्तान हिट होगी, हालांकि हुआ इसके उल्ट। यही वजह थी कि मनोज को हेमा की जल्दबाजी के साथ-साथ दूसरी फिल्म में काम करना पसंद नहीं था और वे इसे लेकर हेमा से नाराज हो गए। मनोज ने नाराजगी के चलते पूरा दिन हेमा को सेट पर बैठाए रखा। हैरानी की बात तो यह है कि उस दिन मनोज कुमार ने शूट ही नहीं किया और हेमा को वैसे ही वापिस लौटना पड़ा।
निर्देशक अमरोही ने मनोज को समझाया
इस बीच जब हेमा और मनोज की नाराजगी का रजिया सुल्तान के निर्देशक कमाल अमरोही को पता चला तो उन्होंने एक्टर से फोन पर बात की। अमरोही ने मनोज से कहा कि हेमा ने उनकी फिल्म रजिया सुल्तान के लिए डेट्स दी थी। जिसके जवाब में मनोज कुमार ने कमाल अमरोही से कहा कि अगर हेमा को फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग करनी थी, तो इसके लिए उन्हें मुझसे अनुमति लेनी चाहिए थे। हालांकि हेमा ने मनोज को इसकी कोई जानकारी नहीं दी थी।
इसके बाद मनोज की बात सुनकर कमाल सहमत दिखें। खबरों के मुताबिक शादी के अगले ही दिन फिल्म क्रांति के एक सीन के लिए हेमा को सफेद साड़ी पहननी पड़ी थी। हालांकि वह सफेद साड़ी पहनकर शूट नहीं करना चाहती थी। मालूम हो कि फिल्म क्रांति बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।