हिन्दू लड़के पर दिल हार बैठी जीनत ने ज्योति बनकर रचाई शादी ,परिवार से बगावत कर दोनों ने लिए हिन्दू रीती रिवाज से सात फेरे

प्यार का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्ता होता है और इसमें जात पात, धर्म और उम्र जैसे बंधनों की कोई जगह नहीं होती| जब भी कोई किसी से सच्चा प्यार करता है तो वो सिर्फ अपने प्यार को अपना बनाने के लिए शिद्दत से जुट जाता है और जिस का प्यार सच्चा होता है उसको मंजिल जरूर मिलती है| आज हम आपको एक ऐसी ही दिलचस्प लव स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसमें एक मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म परिवर्तन करके अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू लड़के से विवाह किया है और इन दिनों इस कपल की शादी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

दरअसल जीनत नाम की एक युवती को हिंदू लड़के से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी रचाने का फैसला किया| वही जीनत ने हिंदू लड़के को अपना जीवन साथी बनाने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर जीनत से ज्योति बन गई और ज्योति बनकर हिंदू लड़के से विवाह कर लिया| इन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से अग्नि को साक्षी मानकर साथ तेरे लिए, हिंदू लड़के ने ज्योति की मांग भरी, मंगलसूत्र पहनाया, और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का वादा कर एक दूसरे को अपना हमसफर बना लिया है| वही ज्योति के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे और ऐसे में शादी के बाद ज्योति को ऐसा लगता है कि उसे उसके परिवार वालों से जान का खतरा है और इसी वजह से उसने एक वीडियो बनाकर प्रशासन से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है|

गौरतलब है कि जीनत जो कि अब धर्म परिवर्तन करने के बाद ज्योति बन चुकी है इन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसने बताया है कि इन हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता है और इसी वजह से बिना किसी दबाव के इन्होंने धर्म परिवर्तन किया है और अब जीनत की जगह इन्होंने अपना नाम ज्योति शर्मा रख लिया है|बता दे ज्योति कैंट के गरीबपुरा गांव की रहने वाली है और ज्योति को अपने पड़ोस में रहने वाले सचिन शर्मा से प्यार हो गया था और सचिन भी ज्योति से बेहद प्यार करता है और जब ज्योति और सचिन ने अपने दिल की बात अपने परिवार वालों को बताइए इन दोनों के परिवार वाले धर्म का अंतर बताकर दोनों के रिश्ते को मंजूरी देने से इनकार कर दिया और इतना ही नहीं ज्योति के घरवाले तो इन दोनों की प्रेम कहानी जानने के बाद सचिन के जान के ही दुश्मन बन गए|

इसके बाद जब ज्योति और सचिन को लगा की इन दोनों की शादी नहीं हो पाएगी तब इन दोनों ने एक साथ भागने का फैसला किया| इसके बाद घर से भागने के बाद इन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई और एक दूजे के साथ सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया|वही जहां ज्योति और सचिन एक दूसरे से शादी करने के बाद बेहद खुश हैं वही जीनत उर्फ ज्योति के परिवार वाले इन दोनों के रिश्ते से बेहद नाराज है और इतना ही नहीं ज्योति के परिवार वालों ने कैंट थाने में सचिन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा तक दर्ज करवा चुके हैं| परिवार वालों के मुकदमा दायर करने के बाद पुलिस ने ज्योति और सचिन को बरामद कर लिया है और बहुत जल्द ही मेडिकल के बाद कोर्ट मे यह दोनों अपना बयान देंगे| वहीं सचिन का पुलिस से कहना है कि वह ज्योति के साथ शादी करके बेहद खुश है और वह उसे भी हमेशा खुश रखेगा और हमेशा उसका साथ देगा|

सचिन और ज्योति की शादी करवाने वाले पंडित शंखधार में भी बताया है कि मुझे लगता है कि शादी के बाद इन दोनों की जान को खतरा है हालांकि मैंने दोनों की शादी करवा दी है और यह दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं| पंडित शंखधर ने यह भी बताया है कि लड़की ने बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है | इस मामले एसएसपी रोहित सिंह ने कहा है कि जीनत फिलहाल पुलिस कस्टडी में है और अब कोर्ट में उसके बयान पर ही सब कुछ निर्भर करेगा|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड