सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्री मौजूद है। जोकि अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने खूबसूरत अंदाज से सबको दीवाना बनाती हैं। उन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, जो 24 साल की उम्र में ही सबको अपना दीवाना बनाए हुए हैं। जाह्नवी कपूर की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में की जाती है। वह अपने ग्लैमर लुक के चलते अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इन दिनों जाह्नवी कपूर अपने ‘वैडिंग प्लान’ की खबरों को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि आप सोच रहे होंगे कि अभी तो उनके बड़े भाई अर्जुन कपूर और बड़ी बहन अंशुला कपूर की शादी भी नहीं हुई तो जाह्नवी की शादी कैसे।
जाह्नवी का ‘ड्रीम वैडिंग प्लान’
दरअसल, 24 साल की जाह्नवी कपूर ने अपना ‘ड्रीम वैडिंग प्लान’ बना लिया है। हाल ही में जाह्नवी ने एक खास बातचीत के दौरान अपने वैडिंग प्लान के बारे में सबकुछ बयान कर दिया। एक्ट्रेस अपनी शादी को साधारण और ट्रेडिशनल रखना चाह रही हैं। जाह्नवी ने खुलासा कर बताया कि वो अपनी शादी से जुड़ी हर रस्म को अलग-अलग जगह पर करना चाहती हैं। यही नहीं बल्कि जाह्नवी ने अपनी शादी से जुड़ी हर रस्म की लोकेशन भी सिलेक्ट कर रखी है। वह अपनी बैचलरेट पार्टी दक्षिणी इटली के कैप्री में एक याच पर करना चाहती हैं। इसके अलावा वो चाहती हैं कि उनकी शादी तिरुपति में हो।
View this post on Instagram
बता दें कि जाह्नवी की मां और अभिनेत्री श्रीदेवी की तिरुपति में गहरी आस्था हुआ करती थी। इसलिए जान्हवी ने अपनी शादी के लिए तिरुपति को चुना है। इसके साथ ही जाह्नवी अपने संगीत हल्दी और मेहंदी से जुड़ी सभी रस्मों को अपनी मां श्रीदेवी के पैतृक घर में पूरा करना चाहती हैं।
जाह्नवी उन स्टार्स में से एक हैं जो अपनी शादी को बेहद साधारण तरीके से करना चाहती हैं। जिसमें सिर्फ उनके करीबी ही शामिल हों। इसी के साथ वह चाहती हैं कि उनकी शादी से जुड़ी सारी रस्में सिर्फ दो दिन में ही पूरी हो जाएं। इसके अलावा वो अपनी शादी पर वेन्यू की सजावट मोगरे के फूलों और मोमबत्तियों से करना चाहती हैं। इसके साथ वह अपने ब्राइडमेड्स में छोटी बहन खुशी कपूर, बड़ी बहन अंशुला कपूर और बेस्टफ्रेंड तनीषा संतोषी को बुलाना चाहती है। जाह्नवी कपूर ने भले ही अपने वेडिंग प्लान का खुलासा कर दिया हो लेकिन अभी वह कुंवारी ही हैं। मालूम हो कि जाह्नवी कपूर का नाम शिखर पहाड़िया और कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ चुका है। हालांकि अभी एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर की तरफ खास ध्यान दे रही हैं।
फिल्मी करियर
जाह्नवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अभिनेता ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क से की थी। फिल्म में दोनों की लव केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जाह्नवी कपूर बहुत जल्द शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म रणभूमि, सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म गुड लक जेरी और करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं।