हार्दिक पांडया मैगी खाकर करते थे गुजारा, आज हैं सबके चहेते क्रिकेटर स्टार और करोड़ों के बंगले के मालिक

भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल खिलाड़ी आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। बात अगर इंडिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की करें तो आज दुनिया भर में उन्होंने अपने दम पर अलग पहचान बनाई है। इस सफल मुकाम तक पहुंचने से पहले उन्हें ना सिर्फ आर्थिक तंगी बल्कि बड़ी-बड़ी मुश्किलों से गुजरा पड़ा है। शायद आप में से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बैट उधार लेकर क्रिकेट खेलने की शुरूआत की थी। एक वक्त तो ऐसा भी था जब ये दोनों भाई सिर्फ मैगी खाकर अपना गुजारा करते थे।

हालांकि आज वो किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। दोनों ही भाई क्रिकेट में अपने शानदार खेल प्रदर्शन की वजह से आज सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच चुके हैं। बता दें कि हाल ही में क्रुणाल और हार्दिक पांडया ने मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट खरीदा है जिस कारण वह सुर्खियों में आ गए हैं।

30 करोड़ का आलीशन बंगला

दरअसल, क्रुणाल और हार्दिक पांडया द्वारा खरीदे गए इस फ्लैट की कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस फ्लैट में 8 बेडरूम बने हुए हैं और ये 3838 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। दोनों ही भाइयों ने ये फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में खरीदा है। जानकारी के लिए बता दें कि इस सोसायटी में बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रह रहे हैं।

क्रुणाल और हार्दिक पांडया द्वारा खरीदे गए इस घर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। जिस कारण ये दोनों क्रिकेटर भाई भी सुर्खियों में आ गए हैं। खबरों के मुताबिक हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के घर में जिम, गेमिंग जोन भी बना हुआ है।

इसके साथ ही एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी मौजूद है। इस लग्जरी फ्लैट में बंधुओं के अपार्टमेंट में प्राइवेट थिएटर भी बना हुआ है। इस शानदार आलीशान महल जैसे घर को देखकर आप भी इससे अपनी निगाहें नहीं हटा पाएंगे। वहीं जल्द ही क्रुणाल और हार्दिक पांडया के वडोदरा से मुंबई शिफ्ट होने की उम्मीद भी का जा रही है। कभी 400-500 रुपये प्रति मैच कमाने वाले पांडया भाई आज भारत के बेस्ट ऑलराउंडरों में शुमार हैं।

श्रीलंका दौरा रहा खराब

मालूम हो कि हार्दिक पांडया और क्रुणाल पांडया के लिए श्रीलंका दौरा बेहद खराब रहा। यह दोनों ही भाइयों के लिए अच्छा नहीं रहा। दरअसल, क्रुणाल 2 वनडे में एक विकेट ले पाए और बल्ले से उन्होंने सिर्फ 35 रनों की ही पारी खेली। वहीं हार्दिक वनडे सीरीज में सिर्फ 9.50 की औसत से 19 रन बना सके। इस दौरान उनके नाम दो 2 विकेट ही आ सके। जानकारी के लिए बता दें कि टी20 सीरीज के पहले ही मैच के बाद क्रुणाल पांडया कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उनके नजदीकी 8 अन्य खिलाड़ी भी इस कारण टी20 से बाहर होना पड़ गया था। इस कारण श्रीलंका को बड़ा फायदा हुआ और वह टी20 सीरीज 2-1 की पारी से जीत गए थे।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड