नाईट सूट में पति के साथ डिनर करने गई ईशा अंबानी, सादगी का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

देश का सबसे अमीर परिवार यानी कि अंबानी परिवार हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। अंबानी परिवार का हर एक सदस्य लाइमलाइट में रहता है। मीडिया की निगाहें परिवार के हर एक सदस्य पर बनी रहती है। वही अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी भी खूब चर्चा में बनी रहती है। ईशा अंबानी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति आनंद पिरामल के साथ देखी जा सकती हैं। अपने पिता मुकेश अंबानी की तरह ही ईशा अंबानी भी सुर्खियों का हिस्सा बनती रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ईशा अंबानी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह अपने पति आनंद पीरामल के साथ नजर आ रही हैं। यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब इशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ डिनर करने के लिए बाहर गई थी।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद लोग ईशा अंबानी की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोग एक तरफ ईशा अंबानी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके पति आनंद पीरामल को काफी कुछ सुना भी रहे हैं। लेकिन किस वजह से उनके पति आनंद पीरामल को ट्रोल किया जा रहा है? यह भी हम आपको बता देते हैं। गौरतलब है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को वूम्पला के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देश के सबसे रईस आदमी की बेटी ईशा अंबानी बहुत ही साधारण से लुक में रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

वहीं दूसरी तरफ उनके साथ में उनके पति आनंद पीरामल भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान आनंद भी काफी नॉर्मल कपड़ों में है। वीडियो में नजर आ रही ईशा अंबानी की सादगी को देखकर लोग उनके मुरीद हुए जा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “अचानक ये परिवार सोशल मीडिया पर हर जगह है”। वही एक अन्य ने लिखा है, “आनंद पीरामल जितना अमीर है उतना ही गरीब नज़र आता है। इसे कहते हैं अमीरी मेंटेन करना”। तो वहीं एक ने ईशा अंबानी की तारीफ करते हुए कहा है, “कितनी क्यूट लग रही है ये”। वहीं एक अन्य ने लिखा, “उसे अजनबियों से भी अच्छे से बात करना आती है। ”

ईशा अंबानी इस वीडियो में सिंपल नाइट सूट में दिख रही हैं। पहले उनके बॉडीगार्ड लोगों को हटाते हुए अंदर आते हैं फिर ईशा रेस्तरां में अंदर जाती हैं। उनके पीछे आनंद पीरामल भी रेस्तरां में अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड