जब से सनी देओल की फिल्म गदर टू बन रही है उसी समय से फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी चर्चा का विषय बन चुकी है। ऐसे में पिछले काफी समय से बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वह अक्सर ही जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में इन दिनों अमीषा पटेल का दुबई से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक बार में मौजूद है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमीषा पटेल अपने गाने पर खूब जमकर नाच रही हैं और हॉट ड्रेस में उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप में अमीषा पटेल ब्लैक ब्रा टॉप में नजर आ रही हैं। वह डीजे के पास खड़े होकर पूरे मूड में झूमती गाती नजर आ रही हैं। बता दें कि अमीषा पटेल दुबई पार्टी के दौरान अपनी फिल्मों के आइटम नंबर पर लोगों के साथ डांस कर रही हैं।
View this post on Instagram
उनकी अदाएं लोगों को उनके साथ नाचने पर मजबूर कर रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस पूरे मूड में दिखाई दे रही है। वह भूल भुलैया के गाने हरे कृष्णा हरे राम पर खूब थिरक रही हैं। उनके इस वीडियो पर फैंस उन्हें जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। अभिनेत्री के अमूमन हर फैंस ने उनके डांस पर फायर और हार्ट का इमोजी शेयर किया है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अभिनेत्री अमीषा पटेल ने डीजे की धुन पर डांस फ्लोर पर आग लगाई हो। अभिनेत्री इससे पहले भी अपना दमदार अंदाज लोगों को दिखा चुकी है।
फिल्म के बारे में बात करे तो फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के सेट से कई बार तस्वीर और वीडियो वायरल हो चुके हैं। फैंस इस फिल्म के टीजर का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। बता दें कि गदर 2 की कहानी को पुराने कलाकारों के साथ ही शूट किया गया है। लंबे समय बाद अमीषा पटेल बड़ पर्दे पर दिखाई देने वाली है। अमीषा को सकीना के रोल में देखने के लिए फैंस काफी बेताब है। फिल्म में सनी, अमीषा के अलावा उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधव और सिमरत कौर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि गदर का पहला पार्ट वर्ष 2001 में रिलीज किया गया था। इससे पहले सनी चुप द रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट में नजर आए थे। इस फिल्म में सनी के साथ दुलकर सलमान, पूजा बेदी मुख्य किरदार में थे। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। अमीषा पटेल की बात करे तो उन्होंने हाल ही में नीता मुकेश अंबानी इवेंट में भी अपने बिंदास अंदाज से फैंस को हैरान कर दिया था। गौरतलब है कि डीजे की धुन सुन अभिनेत्री फुल ऑन हो जाती है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह डीजे के पास खड़े होकर जोरदार तरह से डांस परफॉर्मेंस दे रही थी।