अगर बनना चाहते है धनवान, तो दीवाली के दिन गलती से भी न करे इन 2 चीजों का दान

कहते है कि दीवाली खुशियों का त्यौहार होता है. जी हां शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि दीवाली का त्यौहार पूरी तरह से माँ लक्ष्मी और कुबेर जी को समर्पित होता है. इसके इलावा इस दिन गणपति जी की पूजा भी की जाती है. बरहलाल शास्त्रों के अनुसार ऐसा भी माना जाता है कि अगर दीवाली के दिन किसी को दान दिया जाएँ तो यह बेहद शुभ होता है. अब जाहिर सी बात है कि दीवाली के खास मौके पर ऐसे बहुत से लोग है या यूँ कहे कि ऐसे बहुत से जरूरतमंद लोग है, जो हमारे दरवाजे पर मिठाईयां मांगने के लिए आते है.

हालांकि हम में से कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो उन्हें अपमानित करके बाहर से ही भगा देते है. मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा करना गलत है. जी हां इससे माँ लक्ष्मी आपसे नाराज भी हो सकती है. इसलिए अगर हो सके तो दीवाली के खास मौके पर न केवल खुद खुशियां मनाएं बल्कि दूसरो में भी खुशियां बांटने की कोशिश करे. वैसे भी दीवाली का त्यौहार रौशनी का त्यौहार माना जाता है. ऐसे में अगर आप इस दिन किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे तो उसका आपको दोगुना पुण्य ही मिलेगा.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो इस दिन आप कपडे, पटाखे, खाना आदि सब चीजों का दान कर सकते है. हालांकि आज हम आपको ऐसी दो चीजों के बारे में बताने जा रहे है, जिनका दान आपको दीवाली के दिन नहीं करना चाहिए. आपको जान कर हैरानी होगी, लेकिन दीवाली के त्यौहार पर इन दो चीजों का दान करना काफी अशुभ माना जाता है. जी हां यक़ीनन ऐसे बहुत से लोग है जो दीवाली के मौके पर इन दो चीजों का दान करते है. बरहलाल आप भी जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर ये दो चीजे कौन सी है. तो चलिए अब आपको इन दो चीजों के बारे में विस्तार से बताते है.

१. ताम्बे का सिक्का.. गौरतलब है कि ऐसे बहुत से लोग है जो दीवाली के दिन या छोटी दीवाली पर ताम्बे का सिक्का दान करते है. अब जाहिर सी बात है कि लोग अपने घर के लिए तो चांदी या सोने का सिक्का लाते है, लेकिन जब दान करने की बारी आती है, तब उनका पैसा खत्म हो जाता है. जिसके कारण वो ताम्बे का सिक्का दान करना ज्यादा बेहतर समझते है. मगर हम आपको बता दे कि ताम्बे का सिक्का दान करने से सबसे ज्यादा नुक्सान आपका ही होगा.

जी हां वास्तव में हिन्दू शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिस ताम्बे के सिक्के पर माँ लक्ष्मी की प्रतिमा बनी हो, उसे कभी दान नहीं करना चाहिए. इससे माँ लक्ष्मी भी आपके घर से नाराज हो कर चली जाती है. हालांकि हम आपको हीरे मोती दान करने को नहीं कह रहे, लेकिन आप दूसरी जरुरी चीजें भी दान कर सकते है.

२. लाल रंग के वस्त्र.. कई लोग ऐसे भी होते है, जो दीवाली के दिन लाल रंग को शुभ मान कर उन वस्त्रो का दान करते है. मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लाल वस्त्रो का दान करना बेहद अशुभ माना जाता है. दरअसल ऐसा माना जाता है कि लाल रंग माँ लक्ष्मी को बेहद प्रिय होता है. ऐसे में अगर आप किसी को लाल वस्त्र दान में देंगे तो इससे माँ लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं करेंगी.

बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इसे पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आपको किन दो चीजों का दान नहीं करना चाहिए.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड