‘हम आपके हैं कौन’ में नज़र आई थी ये अभिनेत्री, अब दिखने लगी है ऐसी…कभी जीता था मिस इंडिया का खिताब

बॉलीवुड में कितने ही ऐसे कलाकार होते हैं जो कुछ एक सुपरहिट फिल्मों में काम करते हैं। उनके किरदार हमेशा के लिए यादगार भी बन जाते हैं लेकिन उसके बाद वे फिल्मों से गायब हो जाते हैं। ऐसे ही हम बात करने वाले हैं आज एक ऐसी अभिनेत्री की जिसका किरदार हमेशा याद किया जाएगा कि लेकिन आज वो फिल्मों से ही नहीं बल्कि लाइमलाइट से भी दूरी बनाए हुए है।

आपको बॉलीवुड दबंग सलमान खान और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये आइकोनिक फिल्म आज भी दर्शकों की पहली पसंद है। इस फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी। प्रेम और निशा के बीच का प्यार आज भी लोगों के दिलों में प्यार के भाव पैदा करता है। इसमें एक चुलबुला सा किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस था साहिला चढ्ढा जिसने फिल्म में रीटा का किरदार अदा किया था। चलिए जानते हैं कि वो अभिनेत्री आज कहां गुम है।

साहिला को ऐसे मिली पहचान

रीटा में बॉलीवुड में डेब्यू से पहले लम्बे समय तक मॉडलिंग की थी। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता हैं। ये उपलब्धि हासिल करने से पहले उन्होंने लगभग 25 कांटेस्ट जीते थे। मिस इंडिया बनने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे।

साहिला ने सन 1985 में फिल्म ‘आई लव यू’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। लेकिन निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने उन्हें लोकप्रिय बनाया। इस फिल्म की खास बात यह थी कि माधुरी और सलमान के अलावा फिल्म में नजर आने वाले सभी किरदारों को खूब सराहा गया। साहिला ने फिल्म में रीटा का किरदार निभाया था जोकि एक्ट्रेस बिंदु की भांजी बनी थी। अपने इस चुलबुले किरदार के साथ साहिला सबके दिलो में बस गई थीं। फिल्म में रीटा सलमान को रिझाने के लिए हर संभव कोशिश करते हुए नजर आती हैं। उनके हर अंदाज को दर्शकों ने खूब सराहा। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।

साहिला की मुख्य फिल्में

ज्ञात हो कि साहिला वीराना, अब इंसाफ होगा, नमक, आंटी नंबर 1, तिरछी टोपीवाले और सैलाब जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं। उन्हें कई टेलीविजन धारावाहिकों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाते हुए भी देखा गया। इसके अतिरिक्त अपने फिल्मी करियर में वह सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा और संजय दत्त जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं हैं। उनके अभिनय और सादगी भरे अंदाज को दर्शकों का खूब प्यार मिला। आज भी फिल्मों में निभाए गए उनके किरदारों को फैंस द्वारा याद किया जाता है।

परिवार के साथ बिता रही है वक्त

साहिला चड्ढा आखिरी बार फिल्म ‘वन टू का फोर’ में नजर आई थीं। साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला ने मुख्य भूमिका में दिखे थे। साल 2014 में साहिला ने बड़े और छोटे परदे से दूरी बना ली। अभिनेत्री अब 53 साल की हो चुकी है और पूरी तरीके से परिवार पर ध्यान दे रही हैं।
वह अपने पति निमय बाली के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। दोनों की एक खूबसूरत बेटी है, जिसका नाम प्रिंसेस बाली है। साहिला अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। साहिला के पति भी अभिनेता हैं और वो कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकें हैं। बता दें कि अभिनेता निमय बाली बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त के चचेरे भाई हैं। फिलहाल फिल्मी लाइमलाइट से दूर साहिला चड्ढा अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बीता रही हैं।

 

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड