पहली पत्नी और चार बच्चों को छोड़कर ऐसे हेमा मालिनी के प्यार में पागल हो गए थे धर्मेंद्र

बॉलीवुड की किसी फिल्म का एक मशहूर गाना है, ‘प्यार करने वाले कभी डरते नहीं।’ दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है कि प्यार करने वालों की कोई उम्र नहीं होती। प्यार सभी धर्म रीति रिवाज और दीवारों से परे होता है। हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसी कई जोड़ियां है जिनके बीच उम्र का काफी ज्यादा फासला देखने को मिलता है। लेकिन आज भी ये जोड़ियां एक साथ हैं। आज इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की प्रेम कहानी के बारे में बात करने वाले हैं। गौरतलब है कि यह दोनों ही स्टार अपने समय के काफी मशहूर और सफल कलाकार हुआ करते थे। इन दोनों की प्रेम कहानी के चर्चे भी काफी मशहूर है। किस तरह से यह दोनों सितारे एक दूसरे के नजदीक आए और शादी से पहले दोनों ने किस तरह की परेशानी का सामना किया।

आपको बता दें कि अभिनेत्री हेमा मालिनी उम्र में धर्मेंद्र से पूरी 10 साल छोटी है। उस समय धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ शादी करने के लिए हर तरह से उन्हें पाने की कोशिश की थी। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को पाने के लिए अपने परिवार को भी काफी दुख पहुंचाया था। बता दें कि हेमा मालिनी से शादी करने के पहले धर्मेंद्र खुद शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। लेकिन उस समय हेमा मालिनी की खूबसूरती का भूत धर्मेंद्र के सर पर इस तरह सवाल था कि उन्हें ना तो अपने बच्चे नजर आए ना ही पहली पत्नी प्रकाश कौर का दर्द। ऐसे में जब धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक मांगा तो उन्होंने साफ मना कर दिया। जिसके बाद हेमा मालिनी को अपना बनाने के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म तक बदल दिया और धर्म बदलने के बाद उन्होंने फिर हेमा मालिनी से शादी की।

गौरतलब है कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के अफेयर की खबर मिलते ही प्रकाश कौर के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। प्रकाश कौर की शादी 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र से हो चुकी थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि धर्मेंद्र एक अच्छे पति भले ना बन पाए हो लेकिन वह एक बहुत अच्छे पिता जरूर है। हेमा के बारे में बात करते हुए प्रकाश कौर ने कहा कि एक औरत होने के नाते वह हेमा मालिनी की भावनाओं को समझ सकती हैं। लेकिन वह उन्हें एक पत्नी होने के नाते कभी सही नहीं बोल सकती।

धर्मेंद्र की पहली पत्नी का कहना था कि वह समझ सकती है कि हेमा पर क्या गुजरी होगी। इस तरह का निर्णय लेना उनके लिए भी आसान नहीं रहा होगा। पूरी दुनिया और रिश्तेदारों का सामना करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन वह अगर हेमा मालिनी की जगह होती तो ऐसा कभी नहीं कर पाती। धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के 4 बच्चे हैं जिनमें दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल व दो बेटियां विजीता और अजीता देओल शामिल हैं। वहीं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा और आहना देओल हैं। धर्मेंद्र के 6 बच्चों में से केवल तीन बच्चे ही बॉलीवुड फिल्मों से जुड़े हुए हैं जिनमें सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल शामिल हैं।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड