कांच की चूड़ियां नवरात्र में बदलेगी आपकी किस्मत, धन व कर्ज संबंधी सारी समस्याएं हो जाएंगी दूर

बीते 29 सितंबर से नवरात्रि जैसे पावन पर्व की शूरूआत हो चुकी है, इतना ही नहीं हिंदू धर्म के इस त्योहार में मां के सभी 9 स्वरूपों के बारे में बताया गया है। हालांकि नवरात्र का त्योहार साल में चार बार आता है लेकिन ये शारदीय नवरात्र का ये त्योहार देशभर में मनाया जाता है। मान्‍यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्‍चे मन से मां दुर्गा की पूजा करता है उसकी सभी इच्‍छाएं पूर्ण होती हैं। यह पर्व बताता है कि झूठ कितना भी बड़ा और पाप कितना भी ताकतवर क्‍यों न हो अंत में जीत सच्‍चाई और धर्म की ही होती है।

हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्‍ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं। जहां चैत्र नवरात्र से हिन्‍दू वर्ष की शुरुआत होती है वहीं शारदीय नवरात्र अधर्म पर धर्म और असत्‍य पर सत्‍य की विजय का प्रतीक है। यह त्‍योहार इस बात का द्योतक है क‍ि मां की ममता जहां सृजन करती है। वहीं, मां का विकराल रूप दुष्‍टों का संहार भी कर सकता है। नवरात्रि और दुर्गा पूजा मनाए जाने के अलग-अलग कारण हैं। नवरात्र के इन नौ दिनों मां में दुर्गा की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की जाती है। काफी संख्या में श्रद्धालु नौ दिन तक व्रत रखते हैं। कहते हैं कि सच्चे मन से नवरात्र में पूजा करने वालों भक्तों की माता रक्षा करती हैं।

मां दुर्गा की पूजा में सोलह श्रृंगार का काफी महत्व है, माता को लाल रंग काफी पसंद हैं। आज हम आपको कांच के चूड़ियों से संबंधित कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसे नवरात्र में करने से आपकी किस्मत चमक सकती है। दरअसल कांच की चूड़ियों को  बेहद शुभ माना जाता है, और कहते हैं कि इनका दान करना बेहद ही अच्छा होता है। खासकर नवरात्र पर अगर कांच की चूड़ियों से ये उपाय किए जाए तो कई समस्याओं से निजात मिल जाता है।

सबसे पहले आज हम आपको विवाहित महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी नई-नई शादी हुई है और वो अपने ससुराल पक्ष में मान सम्मान व पति का प्रेम हासिल करना चाहिए तो वो हरे व लाल रंग के कांच की चूड़ियां धारण करें।

कुंवारी कन्याएं अगर विवाह बंधन में बंधना चाहिए तो पीली व हरी रंग की चूड़ियां धारण करें, वहीं अगर कोई कन्या प्रेम विवाह करना चाहती हैं तो अपने प्रेमी के साथ अपना नाम लिखकर उसे धारण कर लें।

आपके परिवार व आपका पति आर्थिक व कर्ज की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आप नवरात्र में भूरे रंग की चूड़ियां जो कि हमारे धरती के रंग का होता है। यह रंग पैसों को काफी आकर्षित करता है। अगर नवरात्र में भूरे रंग की चूड़ियां धारण करते हैं तो आपकी ये मनोकामना पूरी होती है। वहीं अगर पुरूष ये उपाय कर रहे हैं तो वो इन चूड़ियों को घर की सुहागन महिलाएं या फिर मंदिर में दान कर सकते हैं।

विवाहित महिलाएं अगर ये प्रयास करती हैं तो उनके पति की कई चीजें सुधर सकती हैं, आर्थिक समस्या खत्म हो जाती हैं और खुशहाल जीवन जीती हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड