देश के वो शाही परिवार जो जीते है आलिशान जिंदगी, है करोड़ों की प्रॉपर्टी

बॉलीवुड फिल्मों में हमने अब तक कई राजकुमार और राजकुमारियों को देखा है। इनके अलावा बड़े-बड़े राजमहल भी देखे हैं। लेकिन क्या आपको पता है हमारे देश में भी कई ऐसे राजवंश हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी अब तक चले आ रहे हैं। आज भी उनकी शानो शौकत राजा महाराजाओं की तरह है।

मेवाड़ राजवंश
राजस्थान की धरती राजा महाराजाओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां बड़े-बड़े महलों में रहने वाले राजा महाराजा पैदा हुए हैं। राजा महाराजा के वंशज इन महलों में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। आज हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम है मेवाड़ राजघराने के अरविंद सिंह। अरविंद सिंह कई टीवी सीरियल्स में नजर आए। इसके साथ ही वह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार के साथ स्टेज शेयर कर चुके हैं। आपको बता दे कि अरविंद सिंह मास्टरशेफ इंडिया में भी अक्षय कुमार के साथ नजर आ चुके हैं। इन्होंने 1985 से लेकर 1984 तक मेवाड़ राजघराने की बागडोर संभाली है।

भोसले परिवार
महाराष्ट्र के शिवाजी महाराज एवं छत्रपति महाराज को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है। राज्य के कई इलाकों में अपना राज फैलाए हुए सतारा के उदयनराजे को तेरवा छात्रवृत्ति उपाधि धारक माना जाता है। आज के समय में ये भाजपा के सदस्य भी हैं। इनके पास से 170 करोड़ रूपये की घोषित संपत्ति बताई जाती है। इनकी लाइफ स्टाइल के बारे में बात करें तो इनके पास लग्जरी पांच कारें और कई प्रकार के आभूषण है। यह दावा करते हैं कि ये शिवाजी महाराज के वंशज हैं।

वडोदरा का गायकवाड़
इस परिवार के बारे में बात करें तो गायकवाड़ परिवार पुणे से आया था और उन्होंने बड़ोदरा में शासन किया। गौरतलब है कि 52 साल के समरजीत सिंह गायकवाड बड़ौदा के शाही परिवार के प्रमुख है। जब समरजीत को सियासत सौंपी गई थी तो उनके पास तकरीबन 20000 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति सौंपी गई थी। समरजीत सिंह आज लक्ष्मी पैलेस में निवास करते हैं जो कि दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट रेसिडेंट माना जाता है।

जयपुर का शाही परिवार
ब्रिगेडियर भगवान सिंह जून 1970 से 1971 तक जयपुर के महाराजा रहे हैं। आजादी के बाद सबसे अमीर महाराजा यही थे। 79 साल की उम्र में ब्रिगेडियर भवानी सिंह का देवलोक गमन हो गया। उस समय पदमनाभ सिंह शोक सभा में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने ब्रिगेडियर भवानी सिंह को मुखाग्नि दी थी। भवानी सिंह जी के बाद में पदमनाभ ने जयपुर की गद्दी संभाली और राजा के तौर पर उनका राज्याभिषेक भी किया गया। आपको बता दें कि यह राजघराना अपने आप को भगवान राम का वंश मानता है।

जोधपुर का राठौर परिवार
दुनिया के सबसे बड़े किले और निजी आवासों में से एक जोधपुर के मेहरानगढ़ किले एवं उम्मेद भवन पैलेस में राठौर परिवार निवास करता है। गौरतलब है कि महाराजा गज सिंह अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ उम्मेद भवन में रहते हैं। हालांकि इसक कुछ हिस्सा बचा हुआ है जो यहां आने जाने वाले और घूमने के लिए पर्यटकों के लिए खुला रखा गया है। जोधपुर में यह स्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी सबसे अधिक डिमांड में रहता है। आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति ने भी यही शादी की थी।

वाडियार राजवंश
वाडियार राजवंश के बारे में बात करें तो वाडिया राजघराने के राजा यदुवीर की धर्मपत्नी तृषिका ने एक बालक को जन्म दिया था। खबरों की मानें तो इस परिवार में 400 साल बाद किसी बच्चे का जन्म हुआ था। वही राजा वाडियार के बारे में बात करें तो वह इस वंश के 27वें राजा है। जिनकी शादी डूंगरपुर की राजकुमारी तृषिका के साथ हुई थी। राजा राजा यदुवीर के पास अनुमानित करीब 10000 करोड़ रुपए की संपत्ति है। राजा यदुवीर महज 24 वर्ष के हैं और उन्होंने अमेरिका से इंग्लिश और इकोनॉमी की डिग्री हासिल की है।

पटौदी परिवार
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के पिता क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी परिवार के मुखिया थे। क्रिकेटर रहे मंसूर अली खान पटौदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की शादी की थी।

इस शादी से नवाब पटौदी के तीन बच्चे थे सैफ अली खान, सोहा अली खान और इनकी दूसरी बेटी फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड