साउथ सुपरस्टार धनुष किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हर कोई उन्हें उनकी बेहतरीन और उम्दा एक्टिंग के लिए पहचानता है। अब हाल ही में उनकी रिलीज़ हुई फिल्म वाथी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि धनुष ने अपने माता-पिता को चेन्नई में एक आलीशान घर गिफ्ट किया है। जिसकी तस्वीरें अब वायरल हो रही है। गौरतलब है कि अभिनेता धनुष ने अपने माता-पिता के लिए चेन्नई में एक शानदार लग्जरी कर खरीदा है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह घर अंदर से किसी महल से कम नहीं है। इस घर की तस्वीरें भी खूब देखी जा रही है।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो धनुष ने अपने माता-पिता को जो नया बंगला गिफ्ट किया है। उसकी कीमत तकरीबन 150 करोड़ रुपए अनुमानित है। सामने आ रही रिपोर्ट की माने तो धनुष ने चेन्नई के पोएस गार्डन में नया घर खरीदा है। डायरेक्ट सुब्रमण्यम शिवा ने अभिनेता धनुष के इस नए घर की जानकारी सभी के साथ शेयर की है। डायरेक्टर सुब्रमण्यम शिवा ने फेसबुक पर धनुष के पेरेंट्स कस्तूरी राजा और विजयलक्ष्मी के साथ धनुष द्वारा लिए गए नए घर की कुछ आलीशान तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर.. मुझे मंदिर जैसा एहसास दिला रहा है। उन्होंने माता-पिता को स्वर्ग जैसा घर दिया है।” इसके साथ ही उन्होंने धनुष को सफल होने का आशीर्वाद भी दिया।
बता दें कि धनुष के माता-पिता अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। सामने आ रही इन तस्वीरों में अभिनेता धनुष का लुक भी एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। अभिनेता लंबे बालों में और बढ़ी हुई दाढ़ी में है। अभिनेता धनुष को पहचान पाना मुश्किल है। धनुष तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है। हाल फिलहाल में वे कैप्टन मिलर नाम की एक फिल्म में काम कर रहे हैं। अरुण मथेश्वरन द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म की शूटिंग काफी तेजी से चल रही है। गौरतलब है कि अभिनेता धनुष बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उनकी पहली फिल्म बॉलीवुड में रांझणा थी। उनकी सुपर डुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने कमाल की एक्टिंग की थी। हर कोई उनके अभिनय का दीवाना हो गया था। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शमिताभ भी की थी। हालांकि उनकी ये फिल्म बुरी तरह से पिता गई थी।
गौरतलब है कि धनुष का असली नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा है। धनुष भारतीय अभिनेता तो हैं हीं, इसके साथ ही साथ वे निर्माता, गीतकार और पाश्रर्व गायक भी हैं वह मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं। उन्हें फिल्म ‘आदुकलम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान उस समय मिली जब उनका गाया हुआ गाना ‘वाय दिस कोलावरी डी’ यू ट्यूब पर छा गया। उस समय यह गाना बच्चे बच्चे की जुबान पर चढ़ा हुआ था।