कोई है फैशन डिज़ाइनर तो कोई क्रिकेटर ,जाने कपिल देव से सचिन तेंदुलकर तक इन 11 दिग्गज क्रिकेटर्स के बच्चो का प्रोफेशन

फिल्म जगत के सितारों की तरह ही हमारे देश में क्रिकेटर्स की भी गजब की लोकप्रियता देखने को मिलती है और आपके अपने इस आर्टिकल में हम आपको इंडियन क्रिकेट टीम के कुछ जाने-माने खिलाड़ियों के बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं क्या करते हैं इन खिलाड़ियों के बच्चे

1- सुनील गावस्कर

 

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इंडियन क्रिकेट टीम के महानतम खिलाड़ियों में से एक है | सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर है और इसके अलावा भी उन्होंने काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं | बात करें सुनील गावस्कर के बच्चों की तो सुनील गावस्कर एक बेटे के पिता है जिसका नाम रोहन गावस्कर है| रोहन भी अपने पिता की तरह क्रिकेट खेलते हैं और इन्होंने भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं|

2- बिशन सिंह बेदी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी 70 के दशक के नंबर वन स्पिन गेंदबाज रह चुके हैं| बिशन सिंह बेदी 4 बच्चों के पिता है जिनका नाम नेहा बेदी, अंगद बेदी, गवसिंदर बेदी और गिली बेदी है | बिशन सिंह बेदी के दो बेटे अंगद और गवसिंदर बेदी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं और वही इनके बेटे अंगद बेदी की शादी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ हुई है|

3- कपिल देव

भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव एक बेटी के पिता है| कपिल देव की बेटी का नाम अमिया देव है | बात करें अमिया के प्रोफेशन की तो पिछले 27 सालों से अमिया बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत है| आपको बता दें कपिल देव के जीवन पर फिल्माई गई फिल्म ’83’ में उनकी बेटी अमिया कबीर खान की असिस्टेंट बनी थी|

4- मोहिंदर अमरनाथ

 

इंडियन क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ एक बेटी के पिता है| मोहिंदर अमरनाथ की बेटी का नाम सिमरन अमरनाथ है | सिमरन अमरनाथ ने शादी रचा कर अपना घर बसा लिया है

5- मोहम्मद अजहरुद्दीन

 

पूर्व भारतीय कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन दो बेटों के पिता है जिनमें से इन के बड़े बेटे का नाम मोहम्मद असदुद्दीन है जो कि पेशे से एक क्रिकेटर है और वही छोटे बेटे का नाम मोहहमद अयासुद्दीन था जो कि साल 2011 में एक सड़क हादसे के चलते अपनी जान गवा दिए थे और वह अब इस दुनिया में नहीं है|

6- नवजोत सिंह सिद्धू

 

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और ओपनर रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू एक बेटी के पिता है| नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी का नाम राबिया है| बात करिए राबिया सिद्धू के प्रोफेशन की तो 27 वर्षीय राबिया फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाई है और वह पिछले 6 सालों से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है|

7- सचिन तेंदुलकर

 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दो बच्चों के पिता है जिनमें से इनकी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है और बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है| सारा तेंदुलकर के प्रोफेशन की बात करें तो वह पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है और वही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिता की तरह ही खेल की दुनिया में अपना करियर बनाया है और वो भी एक क्रिकेटर है|

8- अनिल कुंबले

 

अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज रह चुके हैं| अनिल कुंबले 3 बच्चों के पिता है जिनमें से इनकी दो बेटियां हैं और एक बेटा है| अनिल कुंबले की बेटियों का नाम आरुणि कुंबले और स्वस्ति कुंबले और बेटे का नाम मयस कुंबले है| अनिल कुंबले के तीनों बच्चे अभी अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रहे हैं|

9- सौरव गांगुली

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके सौरव गांगुली एक बेटी के पिता है जिनका नाम सना गांगुली है| बता दे 21 साल की सना गांगुली मौजूदा समय में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं और वह एक ट्रेंड ओडीसी डांसर भी है|

10- राहुल द्रविड़

 

इंडियन क्रिकेट टीम में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर जाने-माने बैटमैन राहुल द्रविड़ दो बेटों के पिता है| राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे का नाम समित द्रविड़ है जोकि अभी 16 साल के हैं| पिछले 4 सालों से समित द्रविड़ स्कूल और क्लब क्रिकेट में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूट रहे हैं| राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे का नाम अन्वय द्रविड़ है.

11- अजय जडेजा

 

इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटरों के लिस्ट में शुमार अजय जडेजा दो बच्चों के पिता है जिनमें से इनके बेटे का नाम एमन जडेजा है और बेटी का नाम अमीरा जडेजा है| अजय जडेजा के बेटे भी क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए स्कूल और क्लब में क्रिकेट खेलते हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड