एक इंसान के अन्दर कई तरह की भावनाए या कहे इमोशन होते हैं. जैसे कि डर, गुस्सा, प्यार, घृणा, इर्ष्या, ख़ुशी, दुःख इत्यादि. इन सभी भावनाओं में से ख़ुशी एक ऐसी चीज हैं जिसे हर कोई हमेशा अपने पास रखना चाहता हैं. ख़ुशी का सीधा संबंध आपके चेहरे पर दिखाई देने वाली स्माइल से होता हैं. जब आपके चेहरे पर हर दम स्माइल रहती हैं तो ये जगजाहिर हो जाता हैं कि आप लाइफ में काफी खुश हैं.ख़ुशी की सबसे ख़ास बात ये हैं कि इसका अनुभव कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं.
ये आपके पैसो या टेलेंट पर निर्भर नहीं करती हैं. ये बस आपके दिमाग का खेल होता हैं. लाइफ में कई तरह की सिचुएशन आती हैं. ऐसे में हर सिचुएशन में सभी लोग अलग अलग तरह से रियेक्ट करते हैं. कोई मुसीबत आने पर जल्दी से हार मान उदास हो जाता हैं तो वहीं कोई ये सोचकर खुश हो जाता हैं कि शायद इस मुसीबत के आने से उसके जीवन में कुछ अच्छा हो या उसे लाइफ में कुछ अच्छा सिखने को मिले. इस उम्मीद के साथ वो इस हंसी ख़ुशी इस मुसीबत का हल भी खोजने लगता हैं.
‘जीवन हंसने का नाम..हंसते रहो सुबह-शाम’ अगर इस बात को आप अपने जीवन में उतार लेते हैं तो कोई भी बीमारी चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक आपके निकट नहीं आएगी। हंसने को बेस्ट मेडिसिन का दर्जा मिला हुआ है। जिसके पास भी दूसरों को हंसाने की क्वालिटी होती है वह किसी डॉक्टर से कम नहीं है।आपके अन्दर की इस पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने के लिए आपको हमेशा एक सपोर्ट चाहिए होता हैं जो आपकी ख़ुशी को बूस्ट कर सके और आपका मूड फ्रेश रखे. तभी आप इन मुसीबतों का सामना हँसते हँसते कर सकते हैं.
ऐसी स्थिति में जोक्स सबसे बढ़िया चीज साबित होते हैं. इन जोक्स के लिए आपको किसी पर निर्भर नहीं रहना होता हैं. आप अकेले ही इन्हें कही से सर्च कर हंस सकते हैं और अपने मूड को भी फ्रेश कर सकते हैं|तो आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का सिलसिला..