इस दुनिया में मां को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है और एक मां अपने बच्चे की खुशी और सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और यही वजह है कि मां को इस दुनिया का सबसे बड़ा योद्धा भी कहा जाता है| एक औरत जब मां बनती है और वह अपने बच्चे को जन्म देती है तो उस बच्चे के साथ-साथ उस मां का भी दूसरा जन्म होता है| असहनीय पीड़ा से गुजरने के बाद भी जब एक मां अपने बच्चे को जन्म देती है तो उसके लिए वो पल उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा खुशी का पल होता है और जब एक मां अपने बच्चे को पहली बार गोद में उठाती है तब उसे ऐसा महसूस होता है कि उसे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मिल गई हो|
एक मां के लिए उसका बच्चा चाहे गोरा हो या काला या फिर दिव्यांग ही क्यों ना हो परंतु मां के लिए उसकी संतान ही दुनिया की सबसे बड़ी दौलत होती है | मां शब्द अपने आप में बेहद पवित्र होता है परंतु हाल ही में छत्तीसगढ़ के एक मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि एक मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती है| दरअसल छत्तीसगढ़ में जो घटना घटी है वह मानवता को ही तार-तार कर दिया है और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|
आपको बता दें यह मामला सामने आया है छत्तीसगढ़ राज्य के मुंगेली जिले से जहां पर मानवता को तार-तार कर देने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई| दरअसल एक नवजात बच्ची को जन्म देने के बाद उसकी मां ने उसे रात को बिना कपड़ों के कुत्तों के बीच यूं ही छोड़ कर चली गई और वह नवजात बच्ची रात भर पिल्लो के बीच ऐसे ही पड़ी रही परंतु कहते हैं ना जाकर राखे साइयां मार सके ना कोई और ऐसा ही कुछ हुआ इस नवजात बच्ची के साथ भी |
दरअसल रात भर कुत्तों के बीच रहने के बाद भी वह बच्ची सही सलामत रही और इतना ही नहीं वहां मौजूद एक कुतिया ने इस नवजात बच्ची को भी अपना बच्चा समझ कर उसे दूध पिलाया और मानवता की एक मिसाल पेश की है| जिस नवजात बच्ची को उसकी मां ने कुत्तों के बीच मरने के लिए छोड़ दिया था वही इस कुतिया ने नवजात बच्चे की न सिर्फ रक्षा की बल्कि उसे अपना दूध पिला कर मानवता भी दिखाई |
आमतौर पर कुत्तों में सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है और ऐसे में वह कुतिया भी नवजात बच्ची को सुनने के बाद पहचान गई होगी की ये उसका बच्चा नहीं है ऐसे में वो उस नवजात बच्ची को नुकसान पहुंचा सकती थी ,उसे खा भी सकती थी परंतु इसके बावजूद भी उसने इस नवजात बच्ची के साथ कुछ भी नहीं किया और उसे अपना बच्चा मानकर दूध पिलाती रही और उसकी रक्षा भी करती रही |
वही सवेरे जब गांव वालों की नजर इस नवजात बच्ची पर पड़ी तब उन्होंने फौरन पुलिस को इत्तला कर दिया जिसके बाद घटनास्थल पर तुरंत पुलिस पहुंच गई| पुलिस उस नवजात बच्ची को तुरंत मातृ शिशु हॉस्पिटल लेकर गई जहां पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद उस नवजात बच्ची को चाइल्ड केयर मुंगेली भेज दिया गया है| हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है और मामले की अच्छे से जांच चल रही है|