क्या आप भी रात को धोते है अपने बाल तो हो जाये सावधान.

दोस्तों वैसे तो लोग सुबह ही नहाते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो सुबह की बजाय शाम को नहाना पसंद करते है. सुबह हाथ मुह धोकर लोग ऑफिस निकल जाते है और शाम को जब वे थककर घर आते है तो अपनी थकावट हटाने के लिए सबसे पहले नहाने जाते है. कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जोकि सुबह और शाम दोनों समय नहाना पसंद करते है. नहाने के साथ साथ लोग अपने बाल भी रात को धोना बेहतर समझते है जोकि शास्त्रों में सही नही बताया गया है. ये बात केवल महिलाओं के लिए है कि उन्हें कभी भी रात को अपने बाल नही धोने चाहिए. क्योंकि लडकियाँ सुबह बाल धोने की बजाय रात को धोकर सो जाती है इससे सुबह उनका समय बचता है. लेकिन इससे होने वाले नुक्सान के बारे में वे नही जानती है तो आइये जानते है रात को बाल धोने से क्या क्या परेशानियाँ होती है.

बाल टूटने का डर 

जो लडकियाँ रात को बाल धोती है इससे उनके बाल तो कमजोर होते है इसके साथ ही बालो की जड़े भी कमजोर होती है जिसके कारण लडकियों के बाल जल्दी टूट जाते है. गीले बालो में सोना आपके बालो के लिए सही नही होता है सबसे ज्यादा बाल रात को गीले बालो में सोने से झड़ते है. रात को जब आप बाल धोकर सोते है तो वह सुबह तक अपना ही एक अलग आकार लेते है और सुबह तक आपके बाल और भी ज्यादा खराब हो जाते है.

उलझते है बाल 

गीले बाल सबसे ज्यादा उलझते है. जब उनमे कंघी लगाते है तो बाल उसमे उलझ जाते है. जिसकी वजह से बाल टूटना शुरू हो जाते है. जब आपको सुलझाने की कोशिश करते है तो वे और भी ज्यादा टूटने लगते है. गीले बालो से में सोने फंगस, रुसी, बालो का झड़ना और संक्रमण, जैसी समस्याएँ हो सकती है. इसके अलावा रात में बाल धोने से सर्दी जुखाम जैसी बीमारियाँ भी हो सकती है. गीले बालो में सोने से आपको सर दर्द जैसी बीमारियाँ हो सकती है. गीले बालो में धूल भी जल्दी बैठ जाती है जिसके कारण सर में एलर्जी होने का खतरा ज्यादा रहता है.

लडकियाँ अपनी सेहत को लेकर थोड़ी लापरवाह रहती है हालांकि वे अपनी शरीर को लेकर बहुत ज्यादा सोचती है. इसी वजह से वे बहुत कम बीमार रहती है. लेकिन सर दर्द आपके लिए कितना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है इसके बारे में शायद लडकियों को कोई जानकारी नही है. लडकियाँ अपने बालो पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है. महंगे महंगे सैलून में जाकर अपने बालो का ट्रीटमेंट करवाना ये सभी लडकियाँ करती है. जैसे ही उनके बाल झड़ना शुरू हो जाते है वे परेशान होना शुरू हो जाती है. लडकियाँ ये भूल जाती है कि उनके बालो का टूटना रात में बाल धोना भी हो सकता है.

अपने बालो से सभी लडकियों को बहुत ज्यादा प्यार रहता है. उनके बालो में थोडा सा भी रूखापन आ जाये तो वे इसके लिए कई तरह के ट्रीटमेंट करवाना शुरू कर देती है. रात में बाल धोने से से लडकियों के बाल खराब ही रहते है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड