नवरात्र की नवमी तिथि की रात कर लें ये उपाय 3 उपाय, होंगे मालामाल

हिंदू धर्म में आदिशक्ति के रूप में पूजी जाने वाली मां दुर्गा की कृपा अगर किसी भी भक्त पर पड़ जाती है तो संसार में कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता है। लेकिन माता की कृपा पाना इतना आसान भी नहीं होता है इसके लिए भक्तों को काफी परिश्रम करना पड़ता है। इस साल 29 सितंबर से नवरात्र का ये शुभ समय शुरू हो चुका है, यह ऐसा समय होता है जब भक्त अपनी सारी शक्ति माता को प्रसन्न करने में लगा देते हैं, यह 9 दिनों का त्योहार सोमवार 7 अक्टूबर तक चलेगा।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपकी आर्थिक समस्या से निजात मिल सकता है इतना ही नहीं अगर माता के सामने ये उपाय कर लेते हैं तो आपको किसी भी समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा लेकिन हां इस बात का ध्यान रहे कि ये उपाय नवरात्रि के अंतिम दिन यानी की महानवमी की रात को ये महाउपाय करना होगा क्योंकि कहा गया है कि इस दिन बड़ी से बड़ी मनोकामना पूरी होने में देरी नहीं लगती।

शास्त्रों का कहना है कि नवरात्रि की नवमी तिथि को माँ दुर्गा की महाशक्तियां अत्यधिक जाग्रत होती हैं और इस समय आप जो भी उपाय करते हैं वो तुरंत असर करता है, जो भी मनोकामना रहती है वो तुरंत पूरी होती है। इस बार के नवरात्रि की नवमी तिथि सोमवार 7 अक्टूबर को है। इसलिए आज जो उपाय हम आपको बताने जा रह हैं आप उसे इसी तिथि को रात में 10 बजे से लेकर 12 बजे रात के बीच इन महाउपायों में से किसी भी एक को करने से व्यक्ति के जीवन की धन संबंधित सभी परेशानियां खत्म होने लगती है। इन उपायों को करते समय ध्यान रखें कोई भी रोके या टोके नहीं। माँ दुर्गा अपने भक्‍तों के कल्‍याण के लिए सदैव तत्पर रहती है। श्रद्धालु भक्त नौ दिनों तक माँ आद्यशक्ति दुर्गा की उपासना विशेष विधि विधान से तो करते ही पर नवमी तिथि को किये गये ये उपाय कभी खाली नहीं जाते।

1. शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि 7 अक्टूबर के दिन रात में 10 बजे से ठीक पहले गंगाजल मिले जल से स्नान करके घर के पूजा स्थल की थोड़ी सी जगह को गाय के गोबर से लीप लें, अब उसी जगह पर गाय के घी का दो मुंह वाला एक दीपक जलाएं, दीपक के सामने एक कपूरी पान के पत्ते पर 5 लौंग, देशी कपूर, 5 इलायची और गुग्‍गल के साथ कुछ मीठा रखकर माता रानी को अर्पित करें एवं इसकी धूनी दें। और माँ दुर्गा के बीज मंत्र का एक हजार बार जप भी करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में धन आवक के रास्ते खुल जाते हैं।

2. अगर किसी को आप पाना चाहते हैं कि शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि अच्छा माना जाता है, रात में सुगंधित चंदन और केसर पाउडर को मिलाकर एक कपूरी पान के पत्ते पर रखकर जलाएं। अब माँ चंडी स्रोत का पाठ लाल रंग के आसन पर बैठकर करें। सुबह उठकर पान की राख की भस्म का तिलक माथे और गले पर लगाएं। ऐसा करने पर जिसे चाहेंगे, उसे अपने वश में कर सकते हैं।

3. शारदीय नवरात्र के नवमी तिथि की रात को माँ दुर्गा जी के मंदिर में धन-वैभव की कामना से जाकर कपूरी पान के पत्ते पर केसर, चंदन का इत्र व गाय का घी को मिलाकर छोटा सा स्‍वास्‍तिक बनाएं। अब इस पर कलावा बांधकर एक सुपारी रख दें, धन संबंधित सभी परेशानियां खत्म होने लगेगी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड