अब दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या होगी टाइमिंग व कितना होगा किराया

वंदे भारत एक्सप्रेस जो की आज भी अगर स्टेशन के किसी प्लेटफॉर्म पर आकर लगती है तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्ट्ठी हो जाती है। वैसे तो ये ट्रेन अभी तक दिल्ली के रूट पर ही चलती थी लेकिन हाल ही में 3 अक्टूबर को नवरात्र के शुभ अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ा तोहफा दिया जिसमें अब आप वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिए माता के दर्शन करने पहुंच सकत हैं, जी हां क्योंकि ये हाईस्पीड ट्रेन अब दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली है। कल यानि की 5 अक्टूबर से आप इसमें यात्रा कर सकते हैं।

इसकी सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि ये ट्रेन 8 घंटे में दिल्ली से कटरा के बीच का सफर तय करती है क्योंकि अभी तक दिल्ली से कटरा जाने वाले लोगों को 12 घंटे का समय लगता था लेकिन अब इस ट्रेन के आ जाने से सिर्फ 8 घंटे ही लगेगा। कई लोग इसमें सफर करने के लिए उत्सुक हैं पर अभी भी सभी के मन में इसे लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं। तो आज हम आपके इन सवालों का जवाब लेकर आए हैं

क्या होगा समय

सबसे पहले बात करें अगर टाइमिंग की तो वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग नई दिल्ली से सुबह 6 बजे है जिसके बाद वहां से चलकर ये दोपहर 2 बजे तक कटरा रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। कटरा से वापसी में यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि ये सुपरफास्ट ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। ये ट्रेन नई दिल्ली से चलकर अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मूतवी स्टेशन पर रुकेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की से चलेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं, जिसमें बैठने के लिए 1128 सीट हैं। इसमें यात्रियों के लिए दो क्लास की बॉगी बनाई गई है एक तो सामान्य चेयर कार जिसमें 936 सीटें हैं और 2 एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बे जोड़े गए है जिसमें 104 सीटें हैं।

कितना होगा किराया

अब बात करें किराए की तो ये सबसे बड़ा सवाल है, क्योंकि सुविधाएं इतनी है तो किराए को लेकर सवाल आना बनता ही है।बताते चलें कि नई दिल्ली से कटरा तक का चेयरकार का किराया 1630 रुपये है। लेकिन अगर बात करें एक्जीक्यूटिव चेयरकार के रिजर्वेशन की तो उसका किराया करीब 3015 रुपये हैं।

यह तो हम सभी जानते हैं कि देश की पहली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी के बीच काफी समय से चलती आ रही है लेकिन दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में कुछ बदवाल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें अधिक आरामदायक सीटें होने के साथ ही पैंट्री में अधिक जगह होगी। डिजाइन की बात करें तो इसे पूरी तरह से बुलेट ट्रेन का लुक देने का प्रयास किया गया है। वैसे जो भी हो यात्रियों को इस ट्रेन के आ जाने से काफी सुविधाएं हो गई और लोग भी सरकार के तरफ से दिए गए इस तोहफे से बेहद खुश है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड