आजकल गांव में ऐसी जिंदगी जी रहे हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी, सामने आई ऐसी तस्‍वीरें

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार है जो अपने जमाने में बेहद ही बेहतरीन कलाकार रह चुके हैं जिनके चाहने वालों की संख्‍या लाखों में थी लेकिन आज वो फिल्‍मी दुनिया से थोड़े दूर हो गए है इसके बावजूद इनके चाहने वालों में कमी नहीं आई है। आज हम बात कर रहे हैं अपने जमाने के मशहूर और मोस्‍ट हैंडसम एक्‍टर कहे जाने वाले धर्मेंद्र की। जिनपर लड़कियां जान छिड़कती थीं इन्‍होने अपने करियर में खुब नाम कमाया और कई सारी सुपरहिट फिल्‍में भी दी हैं।

रोल चाहे फ़िल्म सत्यकाम के सीधे सादे ईमानदार हीरो का हो, फ़िल्म शोले के एक्शन हीरो का हो या फिर फ़िल्म चुपके चुपके के कॉमेडियन हीरो का, सभी को सफलता पूर्वक निभा कर दिखा देने वाले धर्मेंद्र सिंह देओल अभिनय प्रतिभा के धनी कलाकार हैं। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इतना कुछ पाने व इतने बड़े एक्टर होने के बावजूद आज भी वो अपने गांव से जुड़े हुए है।

जी हां आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में नाम के साथ साथ खुब पैसा भी कमाया है। वहीं आपको ये भी बता दें कि धर्मेंद्र नॆ दो बार शादी की और अपनी दोनों पत्नियों को बनाए रखा है।हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेन्द्र ने इस्लाम धर्म अपना लिया। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से 19 वर्ष की उम्र में 1954 में हुई। उनकी दूसरी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ हुई। असल में धर्मेन्द्र का गाँव जिला लुधिआना के अंतर्गत साहनेवाल है। जो अब कसबे का रूप ले चुका है। यही कारण है कि आज भी धर्मेंद्र का लगाव अपने गांव से बेहद ज्‍यादा ही है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िल्मफेयर के एक प्रतियोगिता के दौरान अर्जुन हिंगोरानी को धर्मेंद्र पसंद आ गये और हिंगोरानी जी ने अपनी फ़िल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे के लिये 51 रुपये साइनिंग एमाउंट देकर उन्हें हीरो की भूमिका के लिये अनुबंधित कर लिया। पहली फ़िल्म में नायिका कुमकुम थीं। पहली फ़िल्म से कुछ विशेष पहचान नहीं बन पाई थी इसलिये अगले कुछ साल संघर्ष के बीते। शुरूआत के दिनों में धर्मेंद्र जुहू में एक छोटे से कमरे में रहते थे। फ़िल्म अनपढ़ (1962), बंदिनी (1963) तथा सूरत और सीरत (1963) से लोगों ने उन्हें जाना, पर स्टार बने ओ.पी. रल्हन की फ़िल्म फूल और पत्थर (1966) से।

फिर क्‍या था इसके बाद धर्मेंद्र ने 200 से भी अधिक फ़िल्मों में काम किया है। वहीं आपको बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र की ऐसी तस्‍वीरें सामने आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है और इन तस्‍वीरों की वजह से वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल इन तस्वीरों में आप साफ साफ देखेंगे कि धर्मेंद्र आजकल एक गांव के साधारण व्यक्ति की तरह ही काम करते दिख रहे है।

इतना ही नहीं आप इन तस्‍वीरों को देखेंगे तो दिखेगा कि वो गांव में गाय का दूध निकाल रहे है और गांव के एक साधारण व्यक्ति की तरह ही काम कर रहे है। उन्‍हें ऐसे देखकर कोई नहीं मान सकता है कि वो एक जमाने में इतने बड़े सुपरस्‍टार रह चुके हैं। बात जो भी हो लेकिन ये तो सच है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड