जोक्स की दुनियां में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं. ये वो जगह हैं जहाँ हम रोजाना आपके लिए फ्रेस और लेटेस्ट जोक्स लेकर आते हैं. वैसे रिश्तेदारों पर बने जोक्स हमेशा काफी पॉपुलर रहते हैं. इन जोक्स को पढ़ सभी इससे रिलेट कर पाते हैं और खूब हँसते हैं. इसी कड़ी में आज हम आप लोगो के साथ जीजा साली से सम्बंधित कुछ मजेदार जोक्स शेयर करने जा रहे हैं. जीजा और साली का रिश्ता भी बड़ा दिलचस्प होता हैं. साली यदि छोटी हो तो मस्ती मजाक और नोक झोक जैसी चीजे चलती रहती हैं. वहीँ साली बड़ी हो तो वो अपने जीजा के मजे लेती रहती हैं.
जीजा साली पर बने जोक्स की इन दिनों इन्टरनेट पर भरमार हैं. यहाँ आपको कई तरह के जोक्स मिल जाएंगे लेकिन ये जरूरी नहीं कि सभी जोक्स को पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आए. इसमें से कुछ जोक्स फ़ालतू भी होते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ बेहद फनी और शानदार जीजा साली के जोक्स लाए हैं. हमारा दावा हैं कि इन्हें पढ़कर आप हंस हंस के लोट पोट हो जाएंगे. तो चलिए देर किस बात की फटाफट इन जोक्स को पढ़ डालते हैं.
पहला जोक :-साली: अच्छा जीजू एक बात बताओं. ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता हैं?
जीजा: क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर का तूफ़ान संभाल रखा हैं.
दूसरा जोक :-जीजा: अरे साली साहिबा! एक सवाल का जवाब बताओ. यदि लड़कियां पराया धन हैं तो फिर लड़के क्या हुआ?
साली: एक नंबर के चोर, जो हमेशा पराए धन पर अपनी नज़रे टिकाए रहते हैं.
तीसरा जोक :-जूता चुराने की रस्म के दौरान पहली साली बोली – ‘जीजू चाहे कुछ भी हो जाए मैं 1100 लुंगी.’
फिर दूसरी साली सामने आई और बोली ‘जीजू मैं तो 1800 लूंगी.
इतने में पीछे से सांता चिल्लाया और बोला ‘अरे लेना ही हैं तो नोकिया 2100 लो. उसमे एफएम भी हैं.
चौथा जोक :-यदि आप सोचते हैं कि काश आपकी शादी आपकी साली से हुई होती
तो यकीन मानिए आपके साढू भाई भी बिलकुल ऐसा ही सोचते होंगे.
पांचवा जोक :-साली: अच्छा जीजू ये बताओ कि प्यार कब होता हैं?
जीजा: जब राहू, केतु और शनि की दशा खराब हो, आपका मंगल कमजोर हो और भगवान आपके मजे लेने के मूड में हो.
छठा जोक :-जीजा: अरे साली साहिबा! जरा ये बताओ, आपके शहर में सबसे फेमस चीज कौन सी हैं?
साली: जीजू! अब क्या बताऊ. जो सबसे फेमस चीज थी वो तो आप ले गए.
दोस्तों यदि जीजा साली पर बने ये जोक्स आपको पसंद आए तो इन्हें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिएगा. हमें पूरा यकीन हैं कि उन्हें भी हमारे ये जोक्स काफी पसंद आएँगे. इसके अलावा आपके एक शेयर से कई लोगो के चेहरे ख़ुशी से खिल जाएंगे. अब भला इससे अच्छी बात और क्या हो सकती हैं. वैसे भी किसी ने कहा हैं कि किसी को हसाने से बढ़ा कोई पुण्य नहीं होता हैं. इतना ही नहीं कई डॉक्टर्स ये भी मानते हैं कि ज्यादा हंसने से आपकी सेहत अच्छी रहती हैं.