अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर जाने जाते हैं और दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मशहूर जोड़ियों में से एक है| बेइंतहा मोहब्बत के साथ-साथ एक दूसरे की रेस्पेक्ट और इस कपल के बीच की अंडरस्टैंडिंग भी कमाल की है और यही वजह है कि शादी के इतने साल बाद भी इस कपल के बीच गहरा प्यार और शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है|
अभिषेक और ऐश्वर्या एक दूसरे के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित हुए हैं और जहां एक तरफ शादी के बाद अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या जैसी प्यार करने वाली पत्नी मिली है वहीं दूसरी तरफ मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार की बहू बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है| आज ऐश्वर्या और अभिषेक एक दूसरे के साथ मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं और वही आज यह कपल एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं |
वही बात करें ऐश्वर्या और अभिषेक के शादी से पहले के अफेयर्स की तो जहां ऐश्वर्या राय का नाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और विवेक ओबेरॉय जैसे मशहूर सितारों के साथ जुड़ा था वही अभिषेक बच्चन का भी कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा है जिसमें करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी जैसे कई बड़े नाम भी शामिल है| हालांकि इन सबके अलावा अभिषेक बच्चन की एक और प्रेम कहानी रही है परंतु ऐश्वर्या राय से शादी करने के लिए अभिषेक बच्चन ने अपनी इस लव स्टोरी का भी दी एंड कर दिया था|
अभिषेक बच्चन की इस लव स्टोरी के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है| दरअसल एक समय में अभिषेक बच्चन का नाम साल 1998 मे हुई मिस इंडिया की टॉप 5 में नजर आई मॉडल और एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा के साथ जुड़ा था और अभिषेक बच्चन दीपानीता शर्मा के काफी नजदीक आ चुके थे | कहा जाता है कि दीपानीता शर्मा से अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की वजह से हुई थी और सोनाली बेंद्रे रिश्ते में दीपानीता शर्मा की मुंह बोली भाभी लगती थी|
मीडिया रिपोर्ट की माने तो दीपानीता की तरफ दोस्ती का हाथ सबसे पहले अभिषेक बच्चन ने बढ़ाया था और कहा जाता है कि दीपानीता की खूबसूरती, सादगी और इमानदारी देखकर अभिषेक बच्चन और उन पर दिल हार बैठे थे और उन्होंने दीपानीता को इंप्रेस करने की कोशिश भी की थी| खबरों की माने तो दीपानीता शर्मा एक क्राइम फाइटर परिवार से नाता रखती थी और ऐसे में दीपानीता के परिवार वाले एक अभिनेता के साथ उनके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे|
हालांकि दीपानीता भी अभिषेक बच्चन की चार्मिंग पर्सनालिटी पर फिदा हो गई थी और इन दोनों ने तकरीबन 10 महीने तक एक दूसरे को डेट भी किया था| वही दीपानीता की दोस्तों ने उन्हें कई बार एक बात को लेकर चेताया भी की अभिषेक उन्हें चीट कर रहे हैं परंतु दीपानीता ने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और वह अभिषेक बच्चन पर आंख बंद करके विश्वास करने लगी थी|
वही दीपानीता शर्मा को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब 5 फरवरी को अभिषेक बच्चन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे और उस ग्रैंड पार्टी में ऐश्वर्या राय गेस्ट बनकर पहुंची थी| वही दीपानीता ने भी बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया था परंतु अभिषेक बच्चन ने यह कहकर उन्हें टाल दिया था कि वह शूटिंग में व्यस्त है| वही जब दीपानीता ने अभिषेक बच्चन की पार्टी में ऐश्वर्या बच्चन को देखा तब उन्हें यकीन हो गया कि अभिषेक ने उन्हें चीट किया है|
दीपानीता ने अपनी एक फ्रेंड को यह भी बताया था कि अभिषेक ने उन्हें अपने बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी में इनवाइट नहीं किया था बल्कि वह खुद वहां पहुंच गई थी जिसके बाद उन्हें सच्चाई का पता चला था| वही प्यार में धोखा मिलने के बाद दीपानीता शर्मा ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई और साल 2008 में दीपानीता शर्मा ने शादी रचा कर अपना घर बसा लिया| आज दीपानीता शर्मा अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं|