औरतो का प्रिय श्रृंगार गहने होते है. महिलाओं का सजना संवरना बहुत अच्छा लगता है. बात अगर सोने के गहनों की करे तो महिलाओं को उनसे बहुत ज्यादा प्यार होता है. लेकिन हरियाणा के सिरसा के कांद्वाली गाँव में कुछ ऐसा हुआ जिसे पढकर आप हैरान रहने वाले है. दरअसल वहां का एक परिवार किसी रिश्तेदार की शादी से घर लौटकर आया. जनकराज की पत्नी ने घर आकर अपने सोने के गहने उतारकर उन्हें सब्जी की टोकरी में रख दिया. जनकराज की पत्नी कुछ देर में दूसरा काम करने लगी और वो भूल गयी उसने गहने टोकरी में रखे है. उपर से उसने उस टोकरी में छिलके भी डाल दिए वह भूल गयी थी कि उसने टोकरी में गहने रखे है.
महिला ने कचरा उठाया और उसे बाहर रोड पर फेंक दिया ताकि कोई जानवर उन छिल्को को खा लें. महिला को ये बिलकुल भी ध्यान नही था कि उसने टोकरी में सोने के गहने रखे है. बाद में जब उसे पता चला तो वह अपने परिवार समेत बाहर निकली तो उसने देखा एक सांड ने छिलकों के साथ गहने भी खा लिए है. ये देखकर परिवार वाले हैरान रह गये. किसी की समझ में कुछ नही आ रहा था कि क्या किया जाये. इतने में उनके दिमाग में एक आईडिया आया और वे सांड को घर ले आये. सांड को घर लाकर उन्होंने उसे खूब सारा चारा खिलाया और हरी हरी घास खिलाई.
परिवार वालो ने सोचा अगर वे सांड को हरी हरी घास खिलाते है तो सांड गोबर में गहने निकाल देगा. लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ और परिवार वाले निराश हो गये. अब उनके पास एक ही रास्ता बचा था और वो था डॉक्टर के पास जाने का. परिवार वाले डॉक्टर के पास गये. डॉक्टर ने जब पूरी कहानी सुनी तो कहने लगा उनके पास एक ही इलाज है इसका. वह था ऑपरेशन का. लेकिन इसमें सांड की जान को खतरा हो सकता है. परिवार वालो ने कहा वे सांड को घर ले जायेंगे और उसे खाना खिलाएंगे और गहने बाहर आने का इंतज़ार करेंगे लेकिन वे सांड की जान के साथ कोई खिलवाड़ नही करना चाहते है.
हरियाणा के इस परिवार की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से हो रही है. महिला की एक भूल की वजह से उसके सारे गहने सांड ने खा लिए लेकिन अब सांड का अगर वे ऑप्ररेशन करते है तो उससे उसकी जान को खतरा बन जाता है. अपने कुछ गहनों के लालच के लिए परिवार वाले एक जानवर की जान के साथ कैसे खिलवाड़ कर सकते थे इसलिए उन्होंने उसे अपने पास रखना सही समझा. अब पूरा परिवार सांड को रोजाना हरी हरी ख़ास खिलाता है उसे चारा देता है ताकि सांड गहनों को अपने पेट में से बाहर निकाल दें. कहने को वैसे ये छोटी बात लग रही है लेकिन असल में ये बहुत बड़ी बात है. इस दुनिया में आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जायेंगे जो जानवरों की बली चढाते है अपने स्वार्थ के लिए जानवरों का खून बहा देते है. लेकिन इस परिवार ने ऐसा कुछ नही किया.