वरुण धवन के बाद बोनी कपूर ने Gigi Hadid के साथ कर डाली ऐसी हरकत, लोगों ने कहा तुम्हे शर्म…

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल इवेंट की सुर्खियां बनी हुई है। इस इवेंट की भव्यता से लेकर इस में होने वाली हर एक घटना का जिक्र इन दिनों सोशल मीडिया पर चढ़ा हुआ है। हर तरफ हर कोई इस इवेंट के बारे में ही बात कर रहा है। वही इसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां अगर किसी ने बटोरी है तो वह है इंटरनेशनल सुपरमॉडल गिगी हदीद । मॉडल को पहली बार साड़ी पहनने पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ हुए उस हादसे को भी खूब याद किया जा रहा है, जिसमें वरुण धवन ने उन्हें किस कर लिया था। वही अब सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के पिता फिल्म निर्माता बोनी कपूर को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल एक तस्वीर लेते समय बोनी कपूर ने मॉडल की कमर को कस कर पकड़ा था। जिसकी वजह से उन्हें खूब सुनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि इवेंट के हो जाने के बाद इससे कई सारी तस्वीरें अब बाहर आ रही है। जहां बीते दिनों वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह अमेरिकी मॉडल को गोद में उठाकर उसे किस करते हुए नजर आ रहे थे। वही हम बोनी कपूर की तस्वीर पर बवाल कट रहा है। बता दें कि बोनी कपूर और गिगी हदीद की याद साथ में तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बॉलीवुड के सीनियर प्रोड्यूसर मॉडल की कमर में हाथ डाले हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एनएमएसीसी इवेंट में बोनी कपूर ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शेखर पहाड़िया के साथ तस्वीरें खिंचवा कर खूब चर्चा हासिल की। लेकिन दूसरी तरफ उन्हें गिगी हदीद की कमर में हाथ डालने पर खूब सुनाया जा रहा है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बोनी कपूर गिगी हदीद को एकटक देखे जा रहे हैं। इस तस्वीर के बाहर आने के बाद से ही ट्रोलिंग आर्मी अपने काम पर लग चुकी है और वह एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा है कि,”जिस तरह से #BoneyKapoor इस तस्वीर में गिगी हदीद की पतली कमर को पकड़े हैं, क्या यह रियल है या सिर्फ मेरा भ्रम है”, एक अन्य ने मजाक वाले अंदाज़ में लिखा है कि “पतली कमरिया तोरी हाय हाय हाय” ।

गौरतलब है कि एनएमएसीसी इवेंट के दूसरे दिन वरुण धवन की डांस परफॉर्मेंस थी। इस दौरान जब वह स्टेज पर जाते हैं तो वहां पहले से ही गिगी हदीद मौजूद रहती है। वरुण धवन उन्हें गोद में उठा लेते हैं। वरुण धवन मॉडल को गोद में उठाने के बाद एक राउंड गोल घूमते हैं और उसके बाद उन्हें गालों पर किस कर लेते हैं और फिर फ्लोर पर ही लेटा देते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को अभिनेता वरुण धवन का यह अंदाज़ कुछ रास नहीं आया था। वरुण धवन को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नसीहत दे डाली थी।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड