पीएम मोदी से मिले बॉलीवुड के सभी सितारे, सुपरस्टार रामचरण की पत्नी ने प्रधानमंत्री से की शिकायत

पीएम मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री होने के साथ साथ एक मशहूर हस्ती भी बन चुके हैं। आज के समय में गूगल पर सबसे ज्यादा पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम ही सर्च किया जाता है। वैसे ये तो आपको भी पता होगा कि पीएम मोदी हर तरह से देश के विकास व प्रगति में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर वो सभी क्षेत्रों में अपना समय देते हैं खास बात तो यह है कि इतने बीजी शेड्यूल होने के बावजूद उन्हें सभी विषयों पर समय देने का मौका मिल जाता है।

जी हां दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि शनिवार को शाहरुख खान और आमिर खान सहित बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले एक बार और पीएम मोदी ने बॉलीवुड के कलाकारों से मुलाकात की थी लेकिन इस बार उन्होंने इस मुलाकात को और भी खास बनाया। बताते चले कि इनमें शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, सोनम कपूर, जैकलिन फर्नांडिस, एकता कपूर, इम्तियाज अली, बोनी कपूर, अनुराग बसु, राजू हिरानी जैसे लोग शामिल थे।

दरअसल उन्होने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए ‘चेंज विदइन’ थीम का एक सांस्कृतिक वीडियो भी जारी किया। गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी उन्हें विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए आठ प्रमुख कलाकारों को एक साथ लेकर आए, पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक आवास पर इस वीडियो को जारी किया।

इसके अलावा उन्होने यह भी ट्वीट किया, ‘फिल्म समुदाय महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आगे आया, इस बात की खुशी है कि चेंज विदइन शानदार प्रयास है जो गांधी जी के संदेश को आगे और प्रचारित की दिशा में गति प्रदान करेगा। इतना ही नहीं उन्होने कहा कि यह नागरिकों को बापू के प्रिय मुद्दों को उठाने के लिए भी प्रेरित करेगा।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 100 सेकंड का यह वीडियो गांधी के जीवन पर पूरी तरह से आधारित है, इतना ही नहीं इसमें आमिर, शाहरुख, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर आहूजा, कंगना रनौत और विक्की कौशल हैं।

इसके बाद पीएम ने फिल्मी हस्तियों के साथ तस्वीरें ट्वीट करते हुए इस बारे में कहा कि प्रमुख फिल्म हस्तियों और सांस्कृतिक शख्सियतों के साथ संवाद लाभप्रद रहा। सिनेमा के जरिए महात्मा गांधी के विचारों को फैलाने से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक से अधिक युवा गांधी जी के विचारों को जानें। हमने कई विषयों पर विचार साझा किए। हमारा फिल्म और मनोरंजन उद्योग विविध और जीवंत है। अंतरराष्ट्रीय रूप से इसका प्रभाव भी काफी है। हमारी फिल्में, संगीत और नृत्य समाज के साथ-साथ लोगों को जोड़ने का बहुत अच्छा जरिया बन गए हैं।

पीएम मोदी के इस प्रयास को जहां सभी कलाकारों ने खूब सराहा व उन्हें ढ़ेर सारा धन्यवाद दिया वहीं दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने नाराजगी जताई है। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम पर शिकायत करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्रिय नरेंद्र मोदी जी। साउथ इंडिया में हम लोग आपका सम्मान करते हैं और हमें गर्व है कि आप हमारे प्रधानमंत्री हैं। मैं सम्मान के साथ यह बात कहना चाहती हूं कि मुझे ऐसा लगा कि आपके कार्यक्रम में सांस्कृतिक हस्तियों में हिंदी के कलाकार ही शामिल थे और इसमें साउथ की फिल्म इंडस्ट्री को नजरअंदाज कर दिया गया। मुझे इस बात का बुरा लगा और उम्मीद है कि इसे सही भावना में लिया जाएगा। जय हिंद।’

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड