भारत में कॉमेडी के स्टार तो बहुत हैं लेकिन कॉमेडी क्वीन एक ही है। हम बात कर रहे हैं कॉमेडी क्वीन भारती सिंह की। भारती सिंह अमूमन ही सुर्खियों में रहती हैं भारतीय अपने मजाकिया अंदाज से लोगों को गुदगुदाती रहती है। अब इसी बीच भारती सिंह को लेकर उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया से ज्यादा कमाई करती हैं। हालांकि इस बात को लेकर हर्ष का कहना है कि मैं किस्मत वाला हूं कि मेरी पत्नी अपनी जिंदगी में मुझसे बेहतर कर रही है। केवल इतना ही नहीं हर्ष ने यह भी कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी पत्नी मुझ से मोटी रकम घर लेकर आती है। हर्ष की बात को लेकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में एक निजी अखबार को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने भारती के द्वारा ज्यादा पैसे कमाने को लेकर कहा कि, ‘तो क्या हुआ अगर मेरी पत्नी मुझसे मोटी रकम लेकर कम आती है। मैं बहुत ही लकी महसूस करता हूं कि मेरी पत्नी अपनी जिंदगी में बहुत अच्छा काम कर रही है। मुझे उन लोगों पर हंसी आती है जिन्हें भारती के मुझसे ज्यादा कमाने या फिर ज्यादा मशहूर होने से परेशानी है। ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें अपनी पत्नी की मशहूर होने पर खुशी होती है। हम दोनों ही अपने-अपने जीवन में काफी खुश हैं। क्योंकि दूसरे वही सोच सकते हैं जो वह सोचना चाहते हैं।
गौरतलब है कि भारती और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिन दिसंबर 2017 को शादी की थी। इन दोनों की शादी ने उस समय सोशल मीडिया पर खूब सारी सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि पिछले साल अप्रैल में भारती सिंह ने अपने बेटे लक्ष्य को जन्म दिया था। भारती का बेटा लक्ष्य अब जल्द ही 1 साल का होने वाला है। लक्ष्य भी अपनी मां की तरह ही सोशल मीडिया पर मशहूर हो चुका है और लोग भारती के बेटे की तस्वीर देखना काफी पसंद करते हैं और उनके वीडियो भी खूब शेयर होते है। हर्ष और भारती की लव स्टोरी के बारे में बात करे तो ये दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे। इनकी पहली मुलाकात एक रियलिटी शो “कॉमेडी सर्कस” में हुई थी। कॉमेडी सर्कस में भारती 1 कंटेस्टेंट थीं। जबकि हर्ष लिम्बचिया एक स्क्रिप्ट राइटर थे। “कॉमेडी सर्कस” में दोनों मिले और दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई।
बता दें कि इसके कुछ साल तक इन दोनों का रिलेशनशिप चला। हर्ष लिम्बाचिया ने दोस्ती के एक साल बाद ही कॉमेडी क्वीन भारती सिंह से अपने प्यार का इजहार कर दिया। भारती ने उनका प्रपोजल देखा तो वह खुशी से पागल हो गई थीं। बल्कि उनको ये भी यकीन नहीं हो रहा था कि हर्ष वाकई उनको पसंद कर सकते हैं। इसके कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली थी। आज यह कपल ख़ुशी-ख़ुशी रहता है दोनों आज सफल है।