एक ही किरदार में बंध कर रह गए ये बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, किसी ने खाई मार तो कोई बनी रही माँ

बॉलीवुड का इतिहास काफी पुराना रहा है। न जाने कितने सितारे इस फिल्मी दुनिया में आए और चले गए ऐसे में कुछ सितारों की किस्मत बदली और कुछ मेहनत करने के बाद भी कुछ ज्यादा नाम नहीं कमा सके। वही कुछ लोगों की किस्मत ऐसी चमकी कि उनके नाम इतिहास में सदा सदा के लिए अमर हो गए। आज हम आपको उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका पूरा करियर एक ही किरदार में बंधकर रह गया था। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें सिर्फ एक ही तरह के किरदार के लिए जाना जाता रहा है आज इस आर्टिकल में उन सितारों का जिक्र आपके सामने करने जा रहे हैं। इनमें से कोई जिंदगी भर फिल्म में हीरो की मार खाता रहा तो कोई बस हीरो की माँ ही बनती नजर आई। कोई पुलिसवाले के किरदार में ही नजर आता रहा आइए जानते हैं उनके बारे में।

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉब क्रिस्टन का। क्रिस्टन बॉलीवुड की फिल्मों में हमेशा ही एक इंग्लिश व्यापारी का किरदार निभाते रहे हैं। अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में बॉब को उनसे मार खाते हुए भी देखा गया है।

इफ्तेखार अभिनेता इफ्तेखार लगभग अपनी हर एक फिल्म में पुलिस वाले के किरदार में ही नजर आए हैं। वह हमेशा ही एक सख्त पुलिसवाले के किरदार में लोगों का मनोरंजन करते हुए देखे गए हैं।

रीमा लागू को अगर बॉलीवुड की मां कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। क्योंकि अभिनेत्री ने लगभग अपनी हर फिल्म में मां का किरदार ही अदा किया है। सलमान खान हो या संजय दत्त हर हीरो की मां का किरदार रीमा लागू ने बड़े ही शानदार तरीके से निभाया है।

जगदीश राज इस अभिनेता का नाम तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने लगभग 145 फिल्मों में पुलिस अधिकारी का किरदार अदा किया है। इसी वजह से उन्हें फिल्मी जगत का आधिकारिक पुलिस अधिकारी भी कह सकते हैं।

ए के हंगल फिल्मों में आने से पहले स्वतंत्रता सेनानी हुआ करते थे। उनकी फिल्मों में एंट्री काफी उम्र हो जाने के बाद में हुई थी। इसी वजह से उन्होंने अपने पूरे करियर में दादा या मामा के किरदार ही खूब निभाए। गौरतलब है कि उन्होंने अपने पूरे करियर में 250 से अधिक फिल्मों में काम किया।

ललिता पवार वैसे तो शुरुआती दौर में एक खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में पहचानी गई थी। लेकिन एक बड़े हादसे के बाद उनका चेहरा बिगड़ गया और उन्हें जिंदगी भर बुरी सांस या फिर सौतेली मां का किरदार ही निभाना पड़ा।

मैक मोहन अपने जमाने मैं हर दूसरी फिल्म में नजर आते थे। उन्होंने अपने जीवन में कभी भी मुख्य अभिनेता का किरदार तो प्ले नहीं किया। लेकिन लगभग हर फिल्म में वह मुख्य विलन के साथ खड़े हुए नजर आए। ऐसे में उन्हें साइड विलन भी कहा जा सकता है।

केष्टो मुखर्जी अपनी लगभग हर फिल्म में शराबी के ही किरदार में नजर आते थे। इस किरदार के जरिए वह लोगों को हंसाने का काम भी करते थे।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड