दोस्तों बॉलीवुड एक अलग ही दुनिया है इसमें कब क्या हो जाये कोई नही कह सकता है. यहाँ रातो रात कौन सुपरस्टार बन जाये कुछ कहा नही जा सकता है. यहाँ एक ही पल में किसी के साथ भी रिश्ता बन जाता है और दुसरे पल में रिश्ते टूट भी जाते है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहाँ इस बात का भी किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि उन्हें प्यार जिससे हुआ वह शादीशुदा है या नही. बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे अभिनेता और अभिनेत्रियाँ है जिन्होंने शादीशुदा लोगो से प्यार किया है. आज हम आपको कुछ ऐसी फेमस अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने शादीशुदा मर्दों से प्यार किया है. इनके अफेयर के चर्चे सोशल मीडिया तक जोरो शोरो से चले है. आइये जानते है कौन सी है ये अभिनेत्रियाँ ..
प्रियंका चोपड़ा –
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी शादीशुदा जिन्दगी को इंजॉय करती नजर आ रही है. निक जोनस के साथ वे कभी इंडिया में तो कभी अमेरिका में घूमते नजर आ रहे है. प्रियंका चोपड़ा के बारे में आपको शायद एक बात का पता नही है कि उनका अफेयर एक समय में शाहरुख़ खान के साथ भी रहा था इनके अफेयर की खबरे सुनकर गौरी और शाहरुख़ खान के बीच में लड़ाई शुरू हो गयी थी इसलिए शाहरुख़ ने प्रियंका से दूरियां बना ली थी.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने कई सारे दिलो को तोडकर राज कुंद्रा से शादी की है. राज कुंद्रा पहले से शादीशुदा थे लेकिन फिर भी शिल्पा शेट्टी से प्यार करने लगे और उनके साथ शादी करना चाहते थे. दोनों ने बाद में शादी भी की. लेकिन शादी करने से पहले राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था. कुंद्रा की पहली पत्नी ने शिल्पा पर आरोप लगाया है कि शिल्पा की वजह से उनका तलाक हुआ है.
रेखा
बॉलीवुड की सबसे जानी मानी अभिनेत्री रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरे आज भी चर्चा में बनी रहती है. अमिताभ बच्चन की शादी के बाद रेखा ने शादी नही की है लेकिन उनकी मांग में किसके नाम का सिन्दूर है ये बात आजतक कोई नही बता पाया है. रेखा की मांग में सिन्दूर देखकर कई बार तो जया बच्चन भी हैरान रह जाती है. रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेंम कहानी से सबसे ज्यादा दुःख जया को पहुंचा था.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित की सुन्दरता का हर कोई दीवाना हुआ करता था लेकिन उनका दिल धड़का तो संजय दत्त के लिए. आपको जानकर हैरानी होगी जिस समय माधुरी और संजय दत्त की प्रेम कहानी शुरू हुई थी उस समय संजय दत्त न सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि एक बच्चे के पिता भी थे लेकिन वो कहते है न प्यार अंधा होता है. इसलिए उन्होंने और माधुरी ने इन सब बातो को नजर अंदाज कर दिया. लेकिन समय रहते माधुरी ये बात समझ गयी थी कि वे जो कर रही है वह गलत है इसलिए उन्होंने संजय दत्त से दूरियां बना ली और डॉक्टर नेने से शादी कर ली. आज माधुरी और डॉक्टर नेने अपने 2 बेटो के साथ बहुत ख़ुश है.