दिवाली पर भूलकर भी ना दे अपनों को ये गिफ्ट, होता हैं बड़ा अपशगुन

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं इस साल 7 नवंबर को दिवाली का त्यौहार आ रहा हैं. भारत देश में दिवाली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से और हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाता हैं. दिवाली आने के पहले ही लोग इस त्यौहार की तैयारियां शुरू कर देते हैं. दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा के साथ घरों को सजाना, पटाखे फोड़ना और स्वादिष्ट पकवान बनाने का भी रिवाज होता हैं. साथ ही इस मौके पर कई लोग अपनों को गिफ्ट भी देते हैं. दिवाली पर किसी अपने करीबी को गिफ्ट देना शुभ संकेत माना जाता हैं. इससे ना सिर्फ आप दोनों के रिश्तों में मिठास आती हैं बल्कि दिवाली पर दूसरों को गिफ्ट देने से सामने वाले का भाग्य चमकने के चांस भी बढ़ जाते हैं.

आप में से कई लोग दिवाली आने से पहले ही लोगो को गिफ्ट देने का प्लान बनाने लगते हैं. लेकिन इसके पहले कि आप गिफ्ट की शॉपिंग करने जाए हम आपको बता दे कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें दिवाली पर गिफ्ट के रूप में कभी नहीं देना चाहिए. यदि आप इन चीजों को गिफ्ट के रूप में देते हैं तो ये आपके लिए एक बड़ा अपशगुन बन सकता हैं. इसलिए आप इस दिवाली पर इन ख़ास चीजों को उपहार स्वरुप किसी को भी ना दे.

दिवाली पर ये उपहार देना होता हैं अशुभ

काले रंग की वस्तु: दिवाली पर आप किसी को भी काले रंग का गिफ्ट जैसे कपड़े, घड़ी या कोई अन्य सामग्री ना देवे. कला रंग अशुभ माना जाता हैं. ऐसे में जब आप दिवाली जैसे पवन पर्व पर किसी को काले रंग का कोई उपहार देते हैं तो उसके जीवन में दुर्भाग्य शुरू हो जाने के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए ऐसा करने से हमेशा बचे.

चमड़े की चीज: दिवाली पर चमड़े से बनी चीजें जैसे जूते, बेल्ट, पर्स, जैकेट या कोई अन्य सामग्री नहीं देना चाहिए. चमड़ा जानवर की खाल से बना होता हैं ऐसे में इससे बनी वास्तु किसी व्यक्ति को डा शुभ नहीं माना जाता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि इन चीजों को दिवाली पर देने से आपके या सामने वाले के साथ कोई अनहोनी हो सकती हैं.

लोहा का सामान: दिवाली पर किसी को भी लोहे से बना गिफ्ट नहीं दें चाहिए. दिवाली पर लोहा उपहार स्वरुप देना अपशगुन माना जाता हैं. इसकी बजाए आप उन्हें किसी और धातु की बनी वास्तु उपहार में दे सकते हैं.

चांदी का सिक्का: दिवाली पर किसी को भी चाँदी का सिक्का उपहार में नहीं देना चाहिए. दिवाली पर हम अपने घर में लक्ष्मी को न्योता देते हैं. ऐसे में चांदी का सिक्का किसी और को देकर हम अपने घर की लक्ष्मी दुसरे के यहाँ भेजते हैं. इस तरह आपके घर धन लाभ नहीं होता हैं. इसलिए भूलकर बभी दिवाली पर किसी को चांदी का सिका गिफ्ट में ना दे.

तो दोस्तों ये थी वो कुछ चीजें जो आपको दिवाली पर किसी को भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. इन चीजों के अलावा और भी बहुत से आइटम होते हैं जिन्हें आप दिवाली पर किसी को बेधड़क दे सकते हैं.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड