ये हैं दुनियां की पहली उड़ने वाली बाइक, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, देखे विडियो

आज की दुनियां में टेक्नोलॉजी दुगुनी रफ़्तार से आगे बढ़ रही हैं. आए दिन हमें नए नए अविष्कारों के बारे में पता चलता हैं जो हमारी जिन्दगी और भी आसान और मनोरंजक बना देते हैं. आप में से कई लोगो को बाइक चलाना पसंद होगा. कार की तुलना में बाइक चलाने के कई सारे फायदे होते हैं. पहली ये काफी किफायती होती हैं और दूसरी ट्रैफिक में जल्दी आगे बढ़ने में बाइक सोहलियत प्रदान करती हैं. आजकल तो बाइक में भी कई प्रयोग होने लगे हैं. सिर्फ डिजाइन ही नहीं बल्कि उसे चलाने के तरीको में भी काफी परिवर्तन आ गया हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी अनोखी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीन पर चलने की बजाए हवा से बातें करना पसंद करती हैं.

दरअसल हम यहाँ होवरबाइक की बाइक कर रहे हैं. होवरबाइक वो होती हैं जिसमे चलने के लिए कोई पहिएँ नहीं लगे होते हैं बल्कि ये हवा के प्रेशर की सयाहता से जीन से थोड़ा उठकर आगे लहराती हुई बढ़ती हैं. कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी इस तरह की उड़ने वाली बाइक को दिखाया जाता हैं. उस दौरान तो हमें ये सभी चीजें बस एक सपना ही लगती थी लेकिन अब जल्द ये सपना हकीकत में बदलने जा रहा हैं.

दरअसल दुनियां की पहली निजी होवरबाइक साल 2019 में आम लोगो के लिए बाजार में उपलब्ध होने वाली हैं. इस बाइक का नाम The Hoverbike S3 2019 रखा गया हैं. ये बाइक दिखने में काफी कूल लगती हैं. इसमें उड़ने के लिए चार फंखे भी लगे हुए हैं. इस बाइक का वजन 114 किलो हैं. आप इस बाइक से हवा में जमीन से लगभग 16 फीट तक ऊपर जा सकते हैं. इस बाइक की अधिकतम रफ़्तार 96 किलोमीटर प्रति घंटा हैं. इस बाइक पर एक बहुत आरामदायक सीट भी हैं जिस पर बैठ आप इस बाइक को उड़ा सकते हैं.

यह दिलचस्प होवरबाइक साल 2019 से मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी. हालाँकि इसे खरीदने के लिए आपको काफी तगड़ी रकम खर्च करणी होगी. दरअसल इस होवरबाइक S3 2019 की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 10 करोड़ रुपए हैं. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको पहले से बुकिंग करानी पड़ेगी. बुकिंग कराने के लिए आपको करीब 7 लाख रुपए जमा कराने होंगे. हालाँकि इतना पैसा खर्च करने के बाद भी आपको इस बाइक को पाने के लिए वेटिंग लिस्ट में रहना होगा. फिर जैसे ही ये कंपनी से बनकर आ जाएगी आपको उपलब्ध करा दी जाएगी.

इस बाइक को बनाने वाली कंपनी ‘होवरसर्फ’ का कहना हैं कि ये कंपनी की पहली होवरबाइक है. लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे. ये तो बस एक शुरुआत हैं. अभी आगे हम इस बाइक के और भी नए और बेहतरीन मॉडल्स लेकर आएँगे. इस तरह की बाइक की सहायता से आपको रोजाना ट्रैफिक से होने वाली समस्यां नहीं होगी. साथ ही इससे पर्यावरण प्रदुषण भी नही होगा. अर्थात इस बाइक से कई सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी. इस बाइक को बनाने के लिए कंपनी ने दुनियां के अव्वल दर्जे के प्रशिक्षित लोगो को रखा हैं. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में बहुत खर्चा आया हैं.

देखे विडियो:

वैसे आपको ये उड़ने वाली बाइक कैसी लगी हमें कमेन्ट सेक्शन में जरूर बताइएगा.

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड