आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई यही चाहता है कि वो दो पल सुकून के जी ले या फिर वो मुस्कुरा ले लेकिन ये हो नहीं पाता है। वहीं आपको बता दें कि आज के समय में हंसना बेहद मुश्किल हो गया है क्योंकि आए दिन हर किसी के साथ कोई न कोई समस्या लगी ही रहती है जिसकी वजह से आज के समय में हर व्यक्ति टेंशन में जी रहा है वहीं आपको ये भी बता दें कि इस तनाव को कम करने के लिए हंसना भी बेहद जरूरी है जी हां आपको बता दें कि हंसने से कुछ हद तक आपका तनाव दूर होता है और आप अच्छा फील कर पाते हैं वहीं ये भी बता दें कि हम अक्सर प्रयास करते हैं कि आपके तनाव को कम कर सके जिस वजह से आए दिन हम आपके लिए चुनिंदा चुटकूले लेकर आते हैं। तो आइए पढ़ते हैं ये चुटकूलें
1. पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे . , 2000भ. जा. कि. गे . ,500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ? पत्नी : भगवान् जाने किधर गए
2. जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है…
पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है……. और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है…
इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी”लेना शुरू कर देता है
3. आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को ख़त्म कर देती है. तंग आकर मैंने पूँछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो…क्या मतलब है तुम्हारा ? और उसने जो जवाब दिया वो सुनकर मैं बेहोश होते होते बचा , G – गलती, S – सिर्फ,T – तुम्हारी है
4. सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो .. पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी- अरे कहाँ चल दिए ? पति –अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा…क्यों? क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था
5. पति रोज रात को शक्कर का डिब्बा खोलकर देखता… और सो जाता..!
पत्नी से रहा नही गया और उसने पति से पूछ ही लिया :” क्यूंजी ये रोज रोज आप शक्कर का डिब्बा खोलकर क्या देखते हो…?”
पति:- अरे, डाॅक्टर ने कहा है..घर पर रोज रात को शुगर चेक कर लिया करो..!
6. पति : kitchen , में जाता है और उसकी पत्नी जो की रोटी बना रही होती है , उसे टोकता है , ये क्या कर रही हो ? ऐसे मत पलटो , ऐसे जल जाएगी रोटी , जल्दी करो जल जाएगी रोटी ….. पत्नी (गुस्से में ) : अब तुम मुझे सिखाओगे रोटी बनाना ?
पति (मुस्कराते हुए ) : नहीं , मैं तो सिर्फ तुम्हे ये बताना चाहता था कि जब मैं driving करता हूँ और तुम बोलती हो तो मुझे कैसा लगता है।