मेहंदी में केवल एक चीज मिलाकर लगा लें, साठ की उम्र तक बाल रहेंगे काले और घने

दोस्तों, हर इंसान की चाहत होती हैं कि उसके काले, घने और चमकदार हो। बाल हमारे शरीर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं और बेजान बाल बदसूरती पर एक दाग के समान होते हैं। हर इंसान चाहता है कि उसके बाल काले और घने हो लेकिन, बदलती लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के चलते बाल समय से पहले ही झड़ने व सफेद होने लगते हैं।इसलिए आज हम आपको बालों को काला और घना करने के कुछ घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं जिसे आप घर में ही इस्तेमाल करके अपने सर पर काले और घने बाल देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको मेहंदी के पाउडर और तिल के तेल की आवश्यकता होगी।

दोस्तों, जिस दिन आप मेहंदी लगाने वाले हैं उस दिन एक बर्तन में पानी लेकर उसमें मेहंदी का पाउडर डालकर मिला दें। इसके बाद इसे हल्की आंच पर रखकर चलाते रहे|इस मिश्रण को आपको 5 से 10 मिनट तक गर्म करना है और इसके कुछ देर बाद घोल में तिल का तेल डालकर मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं। जब ये मिश्रण पूरी तरह से घुलकर तैयार हो जाए तो इसे आग से उतारकर ठंढा होने दें। ठंढा होने के बाद इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद बालों को अच्छी तरह साफ पानी से धो लें। अगर आप 4 सप्ताह तक ऐसा करते हैं तो आपके बाल 50 साल तक काले और घने हो जाएंगे। इस नुस्खे का प्रयोग हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करना हैं।

तिल का तेल है आपके बालों के लिए वरदान

आपको बता दे तिल का तेल यूँ तो उपयोगी है, मगर इसके इस्तेमाल से बालों से जुड़ी समस्या का निदान बहुत कम समय में हो जाता है. इस तेल में बहुत सारा प्रोटीन होता है, जो कि हमारे शरीर को पोषण से भर देता है। तिल का तेल तिल के बीज से निकाला जाता है। प्राचीन भारतीय चिकित्सा प्रणालियों का मानना है, कि तिल का तेल तनाव से संबंधित लक्षणों को शांत करता है।तिल का तेल चाहे काले तिल के बीज से निकाला गया हो या फिर सफेद तिल के बीज से, यह दोनों ही फ़ायदेमंद होते हैं.

यह बालों में चमक भरता है, यह बिल्कुल चिपचिपा नहीं होता। इसकी थोड़ी सी मात्रा आपके रूखे बालों को मज़बूत बना कर, उनमें शाइन भर देगी।बालों और सिर की, तिल के तेल से मसाज करने से हेयर सेल एक्टिव हो जाते हैं, जिससे नए बाल उग आते हैं। हफ्ते में एक दिन तिल के तेल से मसाज करें|बाल झड़ने का एक कारण होता है, तनाव लेना। तिल के तेल से मसाज करने पर आपको ठंडक का एहसास होगा, जिससे आप सारी थकान भूल जाएंगे और आपका मूड खुश हो जाएगा।इसके साथ ही यह तेल रूखे, सूखे और उलझे बालों को कोमल बनाता है। यह बालों के टेक्सचर को सही करता है और अदंर से उन्हें मजबूत बनाता है।

अगर आपके सिर मे रूसी की समस्या है, तो आपके बाल कभी अच्छे रूप से नहीं बढ़ सकते। सिर धोने से पहले हमेशा बालों में तिल का तेल लगाना चाहिये। यह रूसी का खात्मा करता है।हर रोज़ इस्तेमाल करने पर ये तेल आपके बालो को असमय सफ़ेद होने से बचाता है.अगर आप अपने बालों को सुंदर और चमकदार बनाना चाहते हैं तो बालों में तिल का तेल लगाएं। इसके साथ ही इसका सेवन करने से भी बहुत लाभ पहुंचता हैं। यदि आप अपने भोजन में तिल को शामिल कर लेते हैं तो आपके बाल लंबे समय तक काले और घने बने रहेंगे।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड