हिन्दी सिनेमा जगत में संगीत की दुनिया में अपने नाम का परचम लहराने वाले कई सिंगर मौजूद हैं। इस लिस्ट में स्वर कोकिला लता मंगेशकर, आशा भोसले, सुनिधि चौहान से लेकर श्रेया घोषाल का नाम शामिल है। इसके अलावा और भी कई सिंगर्स हुए जिनका संगीत सुनना दर्शक आज भी पसंद करते हैं। लेकिन इनमें एक ऐसी सिंगर शामिल है जिनके बॉलीवुड और भक्ति गीतों ने दुनिया भर में खूब नाम कमाया। बता दें कि हम मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल की बात कर रहे हैं। 67 साल की अनुराधा पौडवाल आज भी अपनी आवाज से लोगों को प्रभावित करती हैं।
संगीत करियर की शुरूआत
संगीत जगत में अनुराधा पौडवाल का नाम काफी मशहूर है। उनकी मधुर आवाज लोगों को मोहित करती है। बता दें कि सिंगर ने अपने संगीत करियर की शुरूआत साल 1973 में फिल्म ‘अभिमान’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक श्लोक गीत गाया था। जिसने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। हालांकि उनकी आवाज का जादू लोगों पर उस वक्त चला जब उन्होंने साल 1976 में फिल्म ‘कालीचरण’ के संगीत नें अपनी आवाज दी। हालांकि, अनुराधा पौडवाल ने बॉलीवुड में जितनी सफलता हासिल की उसके साथ उनका नाम अफवाहों के कारण खूब उड़ा।
जाने क्यों जुड़ा गुलशन कुमार के साथ नाम
अपने समय में अनुराधा पौडवाल ने कई सिंगर्स को कड़ी टक्कर दी। उस दौरान वह धीरे-धीरे गुलशन कुमार की नजरों में आ गईं। दरअसल, उन दिनों गुलशन कुमार अनुराधा पौडवाल को दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे। पर अफसोस गुलशन और अनुराधा के काम को लोगों ने अफेयर का नाम दे दिया। दोनों का नाम चर्चा में रहने लगा। अनुराधा पौडवाल ने टी सीरीज के साथ मिलकर कई हिट गाने दिए।
उस वक्त ऐसा कहा जाने लगा था कि गुलशन कुमार और अनुराधा पौडवाल के बीच कुछ चल रहा है। वहीं अनुराधा ने फैसला कर लिया कि वह अब सिर्फ टी सीरीज और गुलशन कुमार के लिए ही गाने गाएंगी। इस कारण उनके अफेयर की अफवाहों और तेज हो गईं। हालांकि साल 1997 में गुलशन कुमार की हत्या कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। उनके निधन से अनुराधा पौडवाल को बड़ा झटका लगा।
कई कंपोजर्स के साथ किया काम
अनुराधा पौडवाल ने कई दिग्गज कंपोजर्स के साथ काम किया। इसमें राजेश रोशन से लेकर कल्याणजी आनंद जी, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जयदेव जैसे कई पॉपुलर कंपोजर्स के नाम शामिल हैं। उन्हें अपनी मधुर आवाज से जबरदस्त सफलता मिली। लेकिन गुलशन कुमार के साथ उन्होंने सफलता की जिन बुलंदियों को छुआ वह काबिले तारीफ था। दर्शकों ने अनुराधा की आवाज को खूब प्यार दिया। आज भी दर्शक अनुराधा के भजन सुनने पसंद करते हैं।
टी सीरीज के साथ हाथ मिलाने के बाद अनुराधा पौडवाल ने ‘आशिकी’, ‘बेटा’, ‘तेजाब’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज दी। उस वक्त सिंगर का जादू सबके सिर चढ़ बोल रहा था। आलम तो यह हो गया था कि लोग उन्हें लता मंगेशकर की रिप्लेसमेंट मानने लगे थे। मशहूर म्यूजिक कंपोजर ओपी नय्यर ने तो यह भी कह दिया था कि अब लता मंगेशकर का जमाना गया।