जानिए पॉपुलर धारावाहिक ‘रामायण’ के कलाकारों के परिवार के बारे में, ये तीन सितारे कर चुके 2 शादियां

रामानन्द सागर द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर धारावाहित रामायण दर्शकों के दिल के बेहद करीब रहा। आज इस कड़ी में हम आपको रामायण सीरियल में काम कर चुके कलाकरों के असली परिवार से रू-ब-रू करवाएंगे।

अरुण गोविल

इस लिस्ट में टॉप पर भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले स्टार अरुण गोविल का नाम शामिल है। उन्होंने अभिनेत्री श्रीलेखा संग शादी रचाई। अरुण गोविल और श्रीलेखा के दो बच्चे हैं।

सुनील लहरी

शो में राम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी सबको प्रभावित किया। उन्होंने दो शादियां की, उनकी पहली पत्नी का नाम राधिका सेन है और उनकी दूसरी का नाम भारती पाठक है। उन दोनों का एक बेटा भी है।

संजय जोग

भरत के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता संजय जोग आज हमारे बीच नहीं हैं। उनकी पत्नी का नाम नीता जोग है। उनका एक बेटा रंजीत जोग जोकि एक अभिनेता हैं।

समीर राजदा

भाई शत्रुघ्न का किरदार निभाने वाले एक्टर समीर राजदा ने श्वेता राजदा संग सात फेरे लिए। आज समीर के दो बच्चे है एक बेटे और एक बेटी।

दीपिका चिखलिया

सीरियल में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया ने खूब चर्चा बटोरी। उनके पति का नाम हेमंत टोपीवाला है, दोनों के दो बेटियां हैं।

अरविंद त्रिवेदी

रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी भी आज हमारे बीच नहीं है। उन्होंने साल 1991 में एक्ट्रेस नलिनी के साथ सात फेरे लिए, उनकी तीन बेटियां हैं।

मूलराज राजदा

इस सीरियल में राजा जनक का रोल प्ले करने वाले मूलराज इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ख़ास बात यह है कि रामायण में ‘शत्रुघ्न’ बने समीर राजदा, असल में भी मूलराज राजदा के बेटे थे।

मुकेश रावल

मुकेश रावल रामायण’ में ‘विभीषण’ का रोल अदा किया था। उन्होंने सरला रावल संग शादी रचाई, इन दोनों के दो बच्चें भी हैं। दुखद बात यह है कि आज वह हमारे बीच नहीं है।

विजय अरोड़ा

विजय अरोड़ा लंकेश’ रावण के बेटे मेघनाद के किरदार निभाया था। उनकी पत्नी का नाम दिबर अरोड़ा है, और इन दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम फरहद विजय अरोड़ा हैं। पर अफसोस विजय भी दुनिया में नहीं रहे।

रजनी बाला और पद्मा खन्ना

शो में सुमेत्रा के रोल में नजर आने वाली रजनी बाला भी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। इसके अलावा ‘रामायण’ में कैकेयी के किरदार निभाने वाली पद्मा खन्ना ने फिल्म निर्देशक जगदीश सिदाना से शादी की थी।

जयश्री गडकर- बाल धुरी

बता दें कि रामायण’ में दशरथ का किरदार निभाने वाले बाल धुरी और माता कौशल्या की भूमिका निभाने वाली जयश्री गडकर असल ज़िंदगी में पति-पत्नी थे। दोनों का एक बेटा भी हैं।

ललिता पवार

रामायण’ में मंथरा का किरदार में नजर आने वाली ललिता पवार ने दो शादियां की, पहली फिल्ममेकर गणपत राव से और दूसरी राज कुमार गुप्ता से, इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जय पवार हैं।

दारा सिंह

अभिनेता दारा सिंह हनुमान के किरदार से खूब मशहूर हुए। उन्होंने 14 साल की उम्र में पहली शादी बचनो कौर से की। उनसे उनका एक बेटा हुआ। फिर उन्होंने दूसरी शादी सुरजीत कौर रंधावा से की थी। दोनों पत्नियों से उन्हें कुल 6 बच्चे हुए हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड