दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने की घोषणा पर अब जाकर आया बिग बी का रिएक्शन, कह दी ये बात

बीते 50 सालों से हिंदी फिल्म जगत में राज करने वाले अमिताभ बच्चन को लोग बॉलीवुड के शहंशाह, बिग बी न जाने कितने नामों से जानते हैं। भले ही कोई किसी भी नाम से पुकारे लेकिन प्यार हर कोई उतना ही करता है। इसी प्यार की बदौलत है कि आज उन्हें इतने बड़े पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। वैसे यह तो आप सभी को पता है कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो अगर आप उसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो आपको पुरस्कृत किया जाएगा। कुछ ऐसा ही होता बॉलीवुड में भी तभी तो आज के समय में अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस घोषणा के बाद बिग बी को सोशल मीडिया पर बधाई मिलने लगी। सदी के महानायक के इस उपलब्धि अभिनेता से लेकर राजनेता तक ने बिग बी को शुभकामनाएं दीं। वैसे आपको बता दें कि दादा साहेब फाल्के अवार्ड को हिंदी सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान कहा जाता है। जिसके बाद अब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए सभी का आभार जताया है।

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा की ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं। कृतज्ञ हूं मैं, परिपूर्ण, आभार और धन्यवाद … मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं।’ बता दें कि यूनियन मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को घोषणा की थी कि अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। इतना ही नहीं करण जौहर ने भी ट्वीट कर लिखा कि ‘भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े प्रेरक! वह एक सच्चे रॉक स्टार हैं। मैं अमिताभ बच्चन के युग का हिस्सा बनकर सम्मानित और गौरवान्वित हूं।’ वहीं अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन के बिना भारतीय सिनेमा अधूरा है। उन्होंने प्रत्येक भूमिका के साथ सिनेमा को पुनर्परिभाषित किया है। अपने अनगिनत योगदानों के लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं।’

रजनीकांत ने ट्वीट में लिखा है कि आप इस सम्मान को डिजर्व करते हैं। वहीं लता मंगेशकर ने आजतक को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन को बधाई देते हुए यह भी कहा कि उन्हें यह अवार्ड बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। इसके अलावा लता मंगेशकर कहती है, ‘बहुत बहुत ख़ुशी की बात है और भी पहले मिलता तो मुझे और भी ख़ुशी होती। वह डिजर्व करते है अमिताभ बच्चन भी मेरी नजर में एक बड़े आर्टिस्ट है। वह बहुत बड़े स्टार और बहुत बड़े इंसान हैं। अमिताभ बच्चन को यह पुरस्कार मिलने पर पूरा फिल्म जगत बेहद ही ज्यादा खुश है।

वैसे आपको बताते चलें कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार के बारे में बताते चलें कि दादा साहेब को हिंदी सिनेमा का जन्मदाता कहा जाता है, दादा साहेब सिर्फ एक डायरेक्टर ही नहीं बल्कि एक जाने माने प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर भी थे। दादा साहेब ने 19 साल के फिल्मी करियर में 95 फिल्में और 27 शॉर्ट फिल्में बनाई थीं। 1913 में दादा साहेब ने ‘राजा हरीशचंद्र’ नाम की पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म बनाई थी। अब जाकर ये पुरस्कार सिनेमा जगत के बेहतरीन व सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को दिया जाता है। दादा साहेब की आखिरी मूक फिल्म सेतुबंधन थी। दादा साहेब ने 16 फरवरी 1944 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड