जानें, आखिर कौन है ये एल्विस प्रेस्ली, जिससे डोनाल्ड ट्रंप ने कर दी पीएम मोदी की तुलना

आजकल जहां देखो हर कोई पीएम मोदी की ही बातें कर रहा है, जब से हाउदी मोदी की चर्चा हुई तभी से लगातार पीएम मोदी से जुड़े एक एक बात पर चर्चा हो रही है। हाउदी मोदी के कार्यक्रम पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों की नजरें जमी हुई थी इसलिए इससे संबंधित कोई भी बात जानना हर कोई चाहता है। आपको ये तो पता ही होगा कि बीते दिन पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं अमेरीकी पीएम ट्रंप ने तो मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए उनकी तुलना अमेरिकी रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली तक से कर दी।

जी हां दरअसल ट्रंप ने कहा कि ‘मुझे वह भारत याद है जो काफी अस्थिर था। वहां काफी मतभेद-लड़ाई थी, लेकिन वह सबको साथ लेकर आने की चेष्ठा सिर्फ मोदी ने ही की, जैसे कि एक पिता अपने सभी बच्चों को साथ लाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ये भारत के पिता हैं और इसलिए हमें उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाना चाहिए। इतना ही नहीं ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि ‘मोदी भारत में अमेरिकी रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली की तरह ही लोकप्रिय हैं। मैं पीएम मोदी और भारत को बहुत पसंद करता हूं।’

अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये एल्विस प्रेस्ली कौन है तो आपको बताते चलें कि एलविस प्रेस्ली 20वीं सदी के बहुत बड़े रॉकस्टार थे। एक समय में एल्विस प्रेस्ली के गाने न की सिर्फ अमेरिका में बल्कि यूरोप और एशिया में भी बेहद ही ज्यादा चर्चित हुआ करते थें, हालांकि अब वो हमारे बीच नहीं हैं और मात्र 42 साल की उम्र में 16 अगस्त 1977 को एल्विस प्रेस्ली का निधन हो गया। प्रेस्ली का शव उनके घर के बाथरूम में पड़ा मिला था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के प्रसिद्ध अभिनेता और गायक रह चुके हैं एल्विस प्रेस्ली। पॉप सिंगिंग में एल्विस का नाम बेहद सम्मानित है। उनके प्रसिद्ध गानों में Mystery Train, Kentucky Rain, An American Trilogy, Suspicious Minds और If I Can Dream मुख्य हैं।

कुछ ऐसा ही बॉलीवुड में भी एक नाम आता था और वो था शम्मी कपूर का। एल्विस प्रेस्ली की तरह ही शम्मी कपूर का स्टाइल प्रेस्ली की तरह ही था। साल 1968 में फिल्म ‘झुक गया आसमान’ का गाना ‘कौन है जो सपनों में आया’ काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने की धुन एल्विस के पॉपुलर गाने ‘हू मेक्स माई हार्टबीट लाइक थंडर’ की कॉपी था। पर्दे पर इस गाने को राजेंद्र कुमार पर फिल्माया गया था जबकि मोहम्मद रफी ने इसे गाया था।

शम्मी कपूर एलविस के डांस मूव्स, लुक्स, स्टाइल हर चीज से इंस्पायर थे। शम्मी कपूर को हिंदी सिनेमा के एलविस प्रेसली माना जाता था। शम्मी जब डांस करते थे तो एलविस की झलक देखने को मिलती थी। शम्मी कपूर के चलते एलविस भारत में भी हमेशा चर्चा में रहे। अब एक बार फिर एलविस प्रेसली का नाम दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड