बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा ही किसी न किसी मुद्दों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक है जो बॉलीवुड में 60 के दशक से लेकर अब तक एक्टिव है। इतने दशकों में ना सिर्फ अमिताभ बच्चन के अभिनय में कमाल आया है बल्कि उनका लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है। इतने सालों से काम करने के दौरान बॉलीवुड में यह तो संभव नहीं है कि किसी भी अभिनेता या किसी अभिनेत्री का नाम किसी अन्य स्टार के साथ जुड़ा ना हो । आपको बता दें कि बॉलीवुड में चलने वाले प्रेम प्रसंगों से महानायक अमिताभ बच्चन भी नहीं बच पाए हैं। अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी के किस्से आज भी आम हैं।
गौरतलब है कि फिल्मी गलियों में एक ऐसा भी समय था जब अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को सबसे हिट जोड़ी माना जाता था और उनकी प्रेम कहानियों के चर्चे लोगों की जुबां पर अक्सर सुनने में आते थे। दोनों ने साथ में कहीं एक से बढ़कर एक फिल्म की शूट के दौरान ही दोनों के बीच नजदीक बड़ी और प्यार हुआ। शादी के बाद ऐसे में खुद जया बच्चन ने एक फिल्म में रेखा और अमिताभ संग काम करने को लेकर मना कर दिया था। रेखा और अमिताभ बच्चन के प्रेम प्रसंगों से जया बच्चन भी अनजान नहीं थी। आपको बता दें कि 70 से 80 के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को लोग ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन दोनों ही जगह पसंद करते थे। जिस भी फिल्म में दोनों साथ नजर आते थे वह फिल्म अमूमन हिट होती थी।
एक बार एक फिल्में के दौरान जया बच्चन स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और रेखा का लव सीन देखकर थिएटर में ही रोने लगी थी। इसके बाद बिग बी ने एक ऐसा फैसला लिया जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया । यही वजह थी कि फिल्म सिलसिला में अमिताभ जया और रेखा को साथ लाना खुद यश चोपड़ा के लिए भी आसान बात नहीं थी। फिल्म सिलसिला में काम करने के लिए रेखा और अमिताभ बच्चन तो किसी तरह तैयार हो गए थे। लेकिन जया बच्चन इस फिल्म को करने के लिए जरा भी तैयार नहीं थी। ऐसे में यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म का क्लाइमैक्स बताया तब कहीं जाकर वह फिल्म में काम करने के लिए मानी थी। यश चोपड़ा ने कहा था कि फिल्म के आखिर में अमिताभ रेखा को छोड़ हमेशा के लिए उनके पास आ जाते हैं। यह सीन सुनने के बाद ही जया ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी थी।
गौरतलब है कि वर्ष 1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला के साथ ही रेखा और अमिताभ की बेहतरीन जोड़ी भी टूट चुकी थी। इस फिल्म में के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उनके रिश्ते में भी दूरियां आ रही थी। यश चोपड़ा ने इस फिल्म में इन दोनों के रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ दे दिया था। इसके बाद दोनों कभी साथ में नहीं दिखाई दिए।