बेहद दर्दभरी रही है सुरों की मल्लिका अलका याग्निक की रियल लाइफ ,शादी के बाद भी इस वजह से 27 साल रही थी पति से दूर

अलका याग्निक म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय नाम है| अलका याग्निक का संगीत करियर काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है और इन्होंने बॉलीवुड से लेकर कई क्षेत्रीय भाषाओं में गाने गाकर आप लोगों का दिल जीता है असफलता की बुलंदियों को छुआ है| अलका याग्निक अपनी सुरीली आवाज के जादू से हर किसी का दिल जीत लेती है और इनका सादगी भरा अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है| अलका याग्निक ने अपने सिंगिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाए हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में अलका याग्निक ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है|

20 मार्च सन 1966 में जन्मी अलका याग्निक की उम्र 56 साल हो चुकी है और उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी अलका याग्निक अभी भी सिंगिंग इंडस्ट्री में एक्टिव है| अलका याग्निक ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत ‘प्यार की झंकार’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे सुपरहिट गानों से की थी और इनके कई सदाबहार गाने दर्शकों को आज भी बेहद पसंद आते हैं| अलका याग्निक की प्रोफेशनल लाइफ तो काफी हिट रही है हालांकि इनकी निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव और संघर्ष में बीती है|

अलका याग्निक ने महज 14 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बनानी थी और इन्होंने अपने अब तक के करियर में 2000 से भी ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए है| अलका याग्निक ने ना सिर्फ हिंदी गाने गाए हैं बल्कि इन्होंने कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करने के लिए अलका याग्निक ने बहुत संघर्ष किया है तब जाकर इन्होंने आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है|

अलका याग्निक के निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने साल 1989 शिलांग के बिजनेसमैन नीरज कपूर के साथ शादी रचाई थी हालांकि शादीशुदा होने के बावजूद भी अलका याग्निक को पति के साथ रहने का सुख प्राप्त नहीं हुआ | अलका याग्निक और उनके पति नीरज कपूर 27 साल तक एक दूसरे से दूर रहे और ना चाहते हुए भी इस कपल को अपनी जिंदगी अकेले जीनी पड़ी|

दरअसल अलका याग्निक के पति नीरज एक बिजनेसमैन है और वही अलका याग्निक बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर ऐसे में जहां नीरज अपने काम और बिजनेस के चलते काफी व्यस्त रहते थे तो वही अलका याग्निक भी मुंबई में रहकर अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान दे रही थी और इसी वजह से शादी के बाद भी ना चाहते हुए भी इन दोनों को एक दूसरे से अलग रहना पड़ा |

शादी के बाद किसी भी कपल के लिए लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभा पाना बेहद मुश्किल होता है हालांकि इस कपल का यह रिश्ता प्यार और विश्वास के दम पर चलता गया | हालांकि अलका याग्निक के पति नीरज मौका निकाल कर अक्सर ही मुंबई आते जाते रहते थे परंतु इन दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा एक दूसरे से अलग रहकर ही बिताया है| अलका याग्निक ने अपने बच्चों की परवरिश भी अकेले ही की है|

अलका याग्निक ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि,” मेरे पति नीरज मुंबई में अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते थे परंतु वह एक छोटे शहर से थे और ऐसे में खुद को मुंबई में स्थापित करने में सफल नहीं हो पाए और उनका बिजनेस के चक्कर में काफी पैसों का भी नुकसान हो गया था और इसी वजह से मैंने ही उनसे कहा था कि वह शिलांग में रहकर ही अपना बिजनेस करें और मैं यहां मुंबई में रहकर अपना करियर और बच्चों को संभाल लूंगी”|

अलका याग्निक और उनके पति नीरज भले ही लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप हैं परंतु इन दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री और अंडरस्टैंडिंग देखने को मिलती है और कई मौके पर अलका याग्निक अपने पति नीरज के साथ नजर आती है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड