अक्षय कुमार ने इस मज़बूरी में लिया था कनाडा का पासपोर्ट, अब नागरिकता के लिए..

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों काफी है खबरों में और चर्चा में बने हुए हैं। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में जुटे हैं। वही दूसरी तरफ वह अपनी कनाडा की नागरिकता को लेकर भी मुद्दों में बने रहते हैं। उन्हें आए दिन ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। अब एक नए इंटरव्यू में अक्षय कुमार का कहना है कि भारत ही मेरे लिए सब कुछ है और वह पहले ही पासपोर्ट बदलने के लिए आवेदन दे चुके हैं। आपको बता दें कि देशभक्ति की बात करने या फिर किसी पोस्ट करने पर अक्सर ही सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय कुमार को ट्रोल कर देते हैं। वही हमेशा की तरह बॉलीवुड एक्टर ने एक बार फिर इस मुद्दे पर अपना दर्द व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि वर्ष 2019 में अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक इंटरव्यू के बाद अक्षय कुमार की नागरिकता बहस का विषय बन गई थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने एक समाचार चैनल के इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह सब की वजह से उन्हें काफी बुरा लगता है। जब लोग उन्हें कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ कहते हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में कहा था कि, भारत ही मेरे लिए सब कुछ है मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, यहीं से पाया है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यह सब कुछ वापस देने का मौका मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि लोग जब बिना कुछ जाने कहते हैं तो आपको बुरा लगता है।

‘हेरा फेरी’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा और ‘पैडमैन’ (Hera Pheri, Namastey London, Toilet : Ek Prem Katha, Padman) बॉलीवुड में कई एक से बढ़कर एक शानदार सफल फिल्में देने वाले अक्षय कुमार ने अपने करियर के उस दौर के बारे में बात की जब उन्होंने 15 फ्लॉप फिल्में दी थी। यह बात है 1990 के दौर की उन्होंने कहा कि उनकी फिल्में उस समय बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पिट रही थी। इस वजह से उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन दिया था। अक्षय बताते है कि उस समय मैंने यह सोचा कि मेरी फ़िल्में तो पिट रही है ऐसे में कुछ काम तो जीवन चलाने के लिए करना ही होगा।

उन्होंने आगे कहा, ‘दरअसल मैं कनाडा काम देखने के लिए गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा यहां आओ। मैंने आवेदन किया और मैं भारत वापस आ गया। अक्षय ने बताया कि इसके बाद मेरी सिर्फ दो ही फिल्में रिलीज होने के लिए बची थी और भाग्य ने साथ दिया और मेरी दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई। मेरे दोस्त ने कहा वापस जाओ और फिर से काम करना शुरू कर दो। इसके बाद मुझे कुछ और फिल्मे मिलती रही और काम चलता गया। इसके बाद में कनाडा और उस आवेदन के बारे में भूल गया। समय इस तरह बीतता गया और मुझे उसे केंसल करवाने की कभी जरुरत भी नहीं पड़ीं। लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए एप्लीकेशन दी है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड