बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार आज भारत के सुपरस्टार के रूप में जाने जाते हैं। अक्षय कुमार ने यहां तक आने के लिए एक बहुत ही लंबा सफर तय किया है। उन्होंने इस सफर में काफी मेहनत और संघर्ष भी किया है। अक्षय कुमार की जिंदगी के बारे में बात करें तो उनका बचपन दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुजरा है। इसके बाद में वह मुंबई चले गए, जहां से उन्होंने खालसा कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी की। लेकिन इस दौरान पढ़ाई बीच में छोड़ कर ही वह मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने बैंकॉक चले गए। बैंकॉक जाने के बाद अक्षय कुमार के पास पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने अपना खर्चा चलाने के लिए वहां पर वेटर की नौकरी भी की।
गौरतलब है कि बैंकॉक में उनके किसी दोस्त ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी। अक्षय कुमार ने मॉडलिंग शुरू की और 1990 के दशक में अपने फिल्मी करियर का आगाज किया। अक्षय कुमार के शुरुआती समय को देखा जाए तो उनमें खिलाड़ी और मोहरा जैसी फिल्में खूब चली। इस वजह से अक्षय को देश भर में खूब पहचान भी मिली। अक्षय को उनकी अभिनय कला के लिए कई सारे अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अक्षय कुमार को वर्ष 2002 में अपना पहला फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था जो कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए मिला था। कहा जाता है कि अजनबी फिल्म के लिए उन्हें ये अवार्ड दिया गया। अक्षय कुमार एक्शन फिल्मों के साथ-साथ कॉमेडी भी बखूबी करते हैं। अपने इतने लंबे फिल्मी करियर में अक्षय कुमार ने अब तक डेढ़ सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। इनमें से उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी रही है तो वहीं कई फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई है।
कहा जाता है कि 90 के दशक में अक्षय कुमार खूब लाइमलाइट में रहते थे। इसका फायदा उनकी फिल्मों को भी मिला। फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार की संपत्ति के बारे में बात करें तो उनके पास कुल 1870 करोड रुपए की संपत्ति है। अक्षय कुमार की ज्यादातर कमाई ब्रांड प्रमोशन से होती है। आपको बता दें कि इसी वर्ष अक्षय कुमार को फोर्ब्स की हाइएस्ट पेड अभिनेता की सूचि में भी शामिल हुए हैं। अक्षय कुमार एकमात्र भारतीय हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है। इस लिस्ट की मानें तो अक्षय कुमार बॉलीवुड के हाईपैड स्टार हैं। अक्षय कुमार आज के समय में एक फिल्म में काम करने के लिए 45 करोड़ से अधिक की फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा एक ब्रांड प्रमोशन करने के लिए वह करीब 6 से ₹7 करोड़ लेते हैं।
अक्षय कुमार के काम के बारे में बात करे तो अक्षय कुमार ने वर्ष 2022 में तकरीबन 4 से 5 फिल्मे रिलीज की और उनकी सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई। अब हाल ही में उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी है। इस फिल्म पर अक्षय कुमार का नाम और दाम सब कुछ लगा हुआ है। सेल्फी फिल्म ही अक्षय कुमार का बॉलीवुड में भविष्य तय करेगी।