शो हारने के बाद भी शिव ठाकरे का अपने होम टाउन अमरावती में हुआ जोरदार स्वागत, लाखों की भीड़ ने घेरा

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान का शो बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है। आपको बता दें कि बिग बॉस भारत का सबसे मशहूर और सबसे विवादित शो है। इस शो में देशभर के तमाम सेलिब्रिटी हिस्सा लेते हैं और इनमें से कोई एक शो की ट्रॉफी अपने नाम करके ले जाता है। आपको बता दें कि बीते रविवार यानी कि 12 फरवरी को इस शो का फिनाले हुआ। इस शो के फाइनल के दौरान शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के बीच काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मगर आखर में एमसी स्टैंड की जीत हुई। वही महाराष्ट्र के शिव ठाकरे इस शो के फर्स्ट रनर अप रहे और मॉडल एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी इस शो की दूसरी रनरअप बनी।

गौरतलब है कि इस शो को देशभर में काफी पसंद किया जाता है। इस शो में आने वाले सभी प्रतिभागियों के सामने शो मेकर्स द्वारा कई तरह के नियम और पाबंदियां लगाई जाती है। 100 से अधिक दिनों तक चले इस शो को सभी प्रतिभागियों ने काफी मजेदार और रोमांचक बनाए रखा। सभी ने शो को जीतने के लिए अपना दमखम लगाया, लेकिन आखिरी में एमसी स्टेन ने सभी को हैरान करते हुए यह शो जीत लिया। हालांकि उनके जीतने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंटे हुए नजर आए। शिव ठाकरे के समर्थक शिव ठाकरे को विनर बता रहे थे वहीं दूसरी तरफ एमसी स्टेन का सपोर्ट भी किया जा रहा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शो में फर्स्ट रनरअप का खिताब जीतने के बाद शिव ठाकरे अपने होमटाउन अमरावती (महाराष्ट्र) पहुंचे, इस दौरान उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। अपने गृहनगर में शिव के वेलकम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा हैं। इस वायरल होते वीडियो में देखा जा सकता है कि होमटाउन अमरावती पहुंचे शिव ठाकरे भारी भीड़ में घिरे नजर आ रहे हैं। लाखों की संख्या में लोग अभिनेता का स्वागत करते दिख रहे हैं। इस दौरान शिव महाराष्ट्रियन अंदाज में सिर पर पगड़ी बांधे और तिलक दिखे। उनके चेहरे पर सुकून और ख़ुशी साफ़ नज़र आ रही हैं।

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद फर्स्ट रनर अप बनने के बाद शिव ठाकरे ने एक इंटरव्यू भी दिया था। शिव ठाकरे ने बताया कि इस शो का पहला रनरअप बनने के बाद मुझे दुख नहीं हुआ है क्योंकि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी तो मेरी मंडली के सदस्य के पास ही है और एमसी स्टेन मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। इस तरह से यह ट्रॉफी मेरे दोस्त के पास ही है और इस बात से मैं बहुत खुश हूं। मैं भी शो में जीत कर आया हूं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं आखरी दिन तक विनर की दौड़ में बना रहा। मुझे जो पाना था वह मैंने इस शो से पा लिया।

अपने इस इंटरव्यू में शिव ठाकरे ने आगे कहा कि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं और कुछ अच्छे के लिए भी होता है ताकि आपके अंदर आगे जाने के लिए एक भूख बनी रहे। अब मेरे अंदर भूख बढ़ हैं। मैं और भी शो करने के लिए तैयार हूँ।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड