बिहार बाढ़ पीडि़तों के लिए आगे आए अक्षय कुमार, छठ पर्व पर दान किए इतनी बड़ी रकम

कुछ दिनों पहले बिहार में बाढ़ की स्थिति उत्तपन्न हो गई थी, जी हां दरअसल मौसम में एकाएक आए बदलाव व भारी बारिश के कारण मानसून जाते जाते बिहार को अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद कई लोग सोशल मीडिया पर बिहार के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आए लेकिन अब जाकर खबर आ रही है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार भी बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं, जी हां इतना ही नहीं अक्षय कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 1 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।

ये जानकारी अंग्रेजी न्यूजपेपर हिंदोस्तान टाइम्स में दी गई है, जिसमें साफ साफ बताया गया है कि अक्षय कुमार ने कई ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद की है जो इस बाढ़ में अपना सबकुछ गंवा चुके हैं। इसके अलावा आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अक्षय कुमार ने करीब 25 परिवारों को छठ पूजा के लिए 4-4 लाख रुपए भी दिए हैं। खास बात तो यह है कि कहा जाता है कि छठ पूजा बिहार का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है जिसका महत्व भी बिहारी ही समझ सकते हैं, लेकिन अक्षय ने छठ पूजा के लिए पैसे से जो मदद किया है इससे ये तो समझ आ ही गया की इस त्योहार का महत्व बाहर के प्रदेश में लोगों को भी पता है।

पहले छठ पूजा के बारे में बिहार के लोगों को ही पता होता था लेकिन धीरे धीरे हर कोई इस त्योहार को जानता है। इसके बारे में जब अक्षय कुमार से पूछा गया तो उन्होने कहा, ”प्राकृतिक आपदाएं हमें ये बताती हैं कि हम लोग इनके आगे कुछ भी नहीं हैं, लेकिन इसी के साथ ये भी है कि हम सब थोड़ा-थोड़ा करके एक दूसरे की मदद कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि इन लोगों के लिए मुझे कुछ कर पाने का मौका मिला। मैं बहुत कुछ तो नहीं कर सकता लेकिन जितना कर सकता हूं जरूर करूंगा। जो लोग इस आपदा में अपना सबकुछ गंवा चुके हैं उन्हें एक हार फिर जिंदगी को नए सिरे से शुरू करना होगा।”

अगर बात करें बिहार में बाढ़ की स्थिति की प्रदेश की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भीषण बाढ़ आई थी। लोग कई दिनों तक अपने घरों के अंदर बंद रहने को मजबूर हो गए और कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से लोगों की मदद की कोशिश की गई इसके बावजूद सभी तक मदद नहीं पहुंच पा रही थी। अगर आकड़ों पर आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार इस बाढ़ में 127 जान चली गयी। इतना ही नहीं इस भीषण बाढ़ में राज्य में 13 जिले बाढ़ के प्रभाव में आए, जहां 82.84 लाख लोग प्रभावित हुए।

हालांकि ये दुखद घटना थी लेकिन अक्षय कुमार इसके लिए आगे आए ये अच्छी बात है क्योंकि अभी तक बॉलीवुड का कोई भी शख्स बिहार के बाढ़ पीडि़तों की मदद करने के लिए आगे नहीं आया, अक्षय पहले व्यक्ति हैं। इससे ये तो समझ आता है कि अक्षय को हर किसी की उतनी ही परवाह है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड