ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है | वही इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन के मॉडलिंग के दिनों की कुछ अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को लेकर ऐश्वर्या राय एक बार फिर से चर्चाओं में बनी हुई है|
आपको बता दें सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन की गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है | वही इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के काफी सारे फैन पेज बने हुए हैं जिन पर आए दिन ऐश्वर्या राय से जुड़े पोस्ट वायरल होते रहते हैं| इसी बीच ऐश्वर्या राय के फैन पेज की स्टोरी पर अभिनेत्री के मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें साझा की गई है और इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या अपने करियर के शुरुआती दिनों में बेहद खूबसूरत दिखाई देती थी|
9वीं क्लास से ऐश्वर्या को मॉडलिंग के ऑफर्स
ऐश्वर्या राय के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही बेहद खूबसूरत थी और इसी वजह से जब वह स्कूल में पढ़ती थी तभी से उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे और जब ऐश्वर्या राय नौवीं क्लास में थी तभी उन्हें मॉडलिंग का पहला ऑफर मिल गया था| हालांकि ऐश्वर्या राय ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था और जब वो अपनी स्कूलिंग खत्म करके कॉलेज में आ गई थी तब उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री मारी थी| कुछ सालों तक बतौर मॉडल काम करने के बाद ऐश्वर्या राय विज्ञापनों में भी नजर आने लगी| इसके बाद ऐश्वर्या राय ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जहां पर उन्हें दूसरा स्थान हासिल हुआ था |
ऐश्वर्या ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता
वही ऐश्वर्या राय ने साल 1991 में हुए सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट में जीत हासिल की थी और इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या राय को अमेरिकन एडिशन की मैगजीन वोग में भी जगह मिल गई थी अब वह काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी| इसके बाद ऐश्वर्या राय को साल 1993 में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ सॉफ्ट ड्रिंक पेप्सी के विज्ञापन में देखा गया उसके बाद ऐश्वर्या राय लोगों के दिलों पर छा गई|
साल 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ बनीं
वही ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड कंपटीशन में हिस्सा लिया और मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करके ऐश्वर्या राय ने पूरी दुनिया भर में अपने देश भारत का नाम रोशन कर दिया| विश्व सुंदरी बनने के बाद ही ऐश्वर्या राय के पास लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे परंतु आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या राय ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म से नहीं बल्कि तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से की थी और इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय हिन्दी फिल्म ‘और प्यार हो जाए’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था| इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के ऑपोजिट अभिनेता बॉबी देओल नजर आए थे|
ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘जींस’ इनकी सबसे पहली सक्सेसफुल फिल्म थी और इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई|
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय के अभिनय को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था| इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अजय देवगन नजर आए थे|
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने अपने कैरियर में देवदास, धूम 2, उमराव जान, गुरु ,मोहब्बतें, जोधा अकबर, ताल, आ अब लौट चलें और हमारा दिल आपके पास है जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है|