सामने आई विधायक अदिति सिंह की शादी की तस्वीरें, वेडिंग डे पर पिता को याद कर लिखा बेहद ही इमोशनल पोस्‍ट

यूपी के रायबरेली से कांग्रेस की जानी मानी विधायक अदिति सिंह को राजनीति जगत में हर कोई जानता है। कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह, पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सिंह से शादी के बंधन में बंध गई हैं। जिसकी वजह से अदिति एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। इस शादी में दिल्ली के जोरबा होटल में परिजन और रिश्तेदारों के अलावा कांग्रेस और बीजेपी के चुनिंदा नेताओं की मौजूदगी रही। हालांकि ये भी सच है कि अदिति सिंह और अंगद सैनी की दिसंबर 2018 में सगाई हुई थी।

जैसा कि आप भी जानते होंगे कि हर पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी की शादी अच्छे घर में हो अदिति के पिता ने भी कुछ ऐसा ही सपना देखा था जो कि अब भले ही पूरा हो रहा हो पर अफसोस की उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। आपको बताते चलें कि इस खास मौके पर शादी से पहले अदिति सिंह ने अपने स्‍वर्गीय पिता अखिलेश सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्‍ट डाली थी, जिसमें उन्होंने लिखा- पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवन साथी चुना, इस खुशी के मौके पर आप नहीं हैं, आई मिस यू पापा। अदिति सिंह ने अपनी जिंदगी के इन खूबसूरत लम्‍हों में अपने पिता को याद किया।  गुरुवार को विवाह बंधन में बंधने से कुछ घंटों पहले ही उन्‍होने ये ट्वीट किया तो उनके दिल में मची हलचल जाहिर हुई।

अदिति की शादी का जश्न देश की राजधानी दिल्ली में कमाल का हुआ। जोरबा होटल में दोनों परिवार के लोग मौजूद रहे, साथ ही कांग्रेस और भाजपा के चुनिंदा नेताओं की मौजूदगी भी यहां रही। विधायक अदिति और विधायक अंगद दोनों ही राजनीतिक परिवारों से संबंध रखते हैं, इसलिए भी इस शादी की खूब चर्चा रही। आपको पता होगा ही कि अदिति के पापा सदर क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक रहे। यही नहीं अखिलेश सिंह ने अपने जीवन में ही बेटी अदिति सिंह को विरासत सौंपकर विधायक बनवा दिया था । बेटी की भविष्य की चिंता उन्हें पहले ही सता रही थी, इसीलिए निधन से कुछ समय पहले ही उन्होंने बेटी की सगाई पंजाब में कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ कर दी थी। हालांकि यह बात अखिलेश सिंह के निधन के बाद ही सामने आई।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदिति सिंह और अंगद दोनों का राजनीतिक करियर 2017 से ही शुरू हुआ है । अदिति की तरह ही अंगद भी पहली बार वर्ष 2017 में पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए। वे पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर से विधायक हैं। आपको बता दें विधायक अंगद सिंह स्वर्गीय दिलबाग सिंह के परिवार से हैं। इतना ही नहीं दिलबाग सिंह नवांशहर सीट से छह बार विधायक रहे थे। अदिति सिंह उत्तर प्रदेश के सबसे युवा विधायकों में से एक हैं। 2017 का चुनाव उन्‍होने रायबरेली सदर सीट से 90 हजार से ज्‍यादा वोटों से जीता था। हालांकि ये भी सच है कि अदिति अपनी खूबसूरती को लेकर भी जानी जाती है कई बार तो अदिति का नाम राहुल गांधी के साथ भी जोड़ा गया है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड