‘नदिया के पार’ फिल्म की मशहूर अभिनेत्री सविता बजाज जूझ रही है आर्थिक संकट से ,हो गयी है पाईपाई को मोहताज

हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार मौजूद हैं जिन्होंने एक समय में अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगों के दिलों पर और फिल्म इंडस्ट्री पर राज किए थे  और यह सितारे फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने में तो कामयाब हो गए लेकिन अपने स्टारडम को बरकरार रखने में नाकामयाब साबित हुए और कुछ  फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के बाद धीरे धीरे  एक्टिंग की दुनिया से दूर होते गए और इनमें से कई  ऐसे भी सितारे हैं जो कि आज गुमनाम हो चुके हैं और आर्थिक तंगी का  सामना भी कर रहे हैं और  लोगों से सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार भी लगाए हैं|

आपको बता दें हाल ही में  शगुफ्ता अली और अनाया जैसी  कई जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने इस बात का खुलासा किया था की हो आर्थिक तंगी से गुजर रही है और लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी और वही अब इस कड़ी में एक और नाम भी जुड़ चूका है और  यह नाम है  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म नदिया के पार की लीड अभिनेत्री सविता बजाज का और हाल ही में अभिनेत्री सविता बजाज ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह इन दिनों  बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है और आर्थिक तंगी की वजह से जीवन यापन करने में अभी काफी परेशानियां आ रही है और  कोरोना  महामारी के बाद से ही पाई पाई को मोहताज हो चुकी है|

बता दे अभिनेत्री सविता बजाज ने   मीडिया इंटरव्यू के दौरान अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि  पहले तो हो कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई और फिर सांस की  बीमारी की वजह से उनका स्वास्थ और भी ज्यादा खराब हो गया है और   उनकी आर्थिक हालत थी काफी खराब चल रही है और इलाज में भी बहुत सारे पैसे लग रहे हैं  और सविता बजाज ने आगे बताया कि उनके पास जो भी जमा पूंजी थी अब वह भी खत्म  हो चुकी है  और इस आर्थिक  तंगी की वजह से उन्हें जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयां आ रही है|

सविता बजाज ने  अपने इंटरव्यू के दौरान आगे बताया की उन्हें  राइटर्स एसोसिएशन और CINTAA  तरफ से  इस मुश्किल घड़ी में सहायता मिल रही है  और राइटर एसोसिएशन से उन्हें हर महीने २ हजार तो वही CINTAA  से 5 हजार रुपये की  नगद राशि  मिल रही है और  इन्हीं पैसों से  उनका गुजर-बसर चल रहा है और इन पैसों के अलावा उनके पास आय के कोई भी स्रोत नहीं है|सविता ने आगे बताया कि इस मुश्किल दौर में उनके परिवार वालों ने भी उनका साथ नहीं दिया और  उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है| सविता ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में बहुत नाम और पैसा कमाया और जरूरतमंदों की हमेशा मदद भी की लेकिन आज मैं खुद इस परिस्थिति में आकर खड़ी हो गई हूं जब मुझे खुद लोगों से आर्थिक मदद  मांगनी पड़ रही है|

बात करें सविता बजाज के प्रोफेशनल लाइफ की तो बजाज ने अपने अभिनय करियर में ‘निशांत’, ‘नजराना’, ‘बेटा हो तो ऐसा’ जैसी  कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इसके अलावा सविता बजाज छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी है|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड