बॉलीवुड जगत में टैलेंटेड अदाकाराओं की कमी न थीं और न आज है। बात करें 90 की तो उस समय लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रेखा को आज भी लोग उतना ही प्यार करते हैं। दरअसल अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती और अदाकारी के आज भी लाखों दीवाने हैं। वैसे फिल्हाल तो रेखा फिल्मों से दूर है लेकिन इसके बावजूद वो लाइमलाइट में लगातार बनी रहती है। इधर बीच हाल ही में रेखा को अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स या फिर अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया जाता है। हालांकि ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि रेखा के पिता जेमिनी गणेशन तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम था। रेखा तेलुगु को अपनी मातृभाषा मानती हैं और हिंदी, तमिल और अंग्रेजी भी अच्छे से बोल लेती हैं।
वहीं यह भी सच है कि आजतक कोई भी रेखा का उम्र भर के लिए जीवनसाथी नहीं बन पाया, उन्होने जो भी शादियां की वो किसी न किसी वजह से टूट गई। यही वजह है कि आज भी रेखा अकेले ही अपनी जिंदगी बिता रही है। भले ही आज रेखा अपने बड़े से महल में अकेले रह रही हों लेकिन आपको पता होना चाहिए कि उनका एक बड़ा सा परिवार है, जी हां रेखा की 6 बहने हैं। तो आइए जानते हैं कि रेखा के परिवार में कौन कौन है और उनकी बहनें क्या करती हैं। रेखा का अपने पिता के साथ कोई वास्ता नहीं है क्योंकि उन्होने 3 शादियां की थीं, लेकिन रेखा अपने भाई बहनों के साथ मिलती रहती हैं। बता दें कि रेखा की बहनों के नाम, जया श्रीधर, नारायणी गणेशन, विजया चामुंडेश्वरी, रेवती स्वामीनाथन, राधा उस्मान सैयद और कमला सेलवराज।
प्रतिभाशाली रेखा को हिन्दी फ़िल्मों की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। वैसे तो रेखा ने अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत बतौर एक बाल कलाकार तेलुगु फ़िल्म रंगुला रत्नम से कर दी थी, लेकिन हिन्दी सिनेमा में उनकी प्रविष्टि 1970 की फ़िल्म सावन भादों से हुई। कहा जाता है कि रेखा ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है, इतना ही नहीं घर की जिम्मेदारियां पड़ने के कारण बेहद कम उम्र से ही रेखा फिल्मों में आ गई थी, जिसके बाद उन्होने अपने बहनों को भी संभाला और आज के डेट में रेखा की सभी बहने अपने-अपने क्षेत्र में खूब नाम कमा रही हैं। हालांकि सभी बहनों की फील्ड अगल-अलग है, लेकिन यह भी सच है कि उनकी हर बहन कामयाब है।
सबसे पहले बात करें रेखा की सबसे बड़ी बहन रेवती स्वामीनाथन का जो कि यूएस में डॉक्टर हैं, वहीं दूसरी बहन भी भारत की जानी-मानी डॉक्टर है इन्होने अपना अस्पताल चेन्नई में भी खोला है। इन दोनों के अलावा रेखा की तिसरी बहन यानि की नारायणी गणेश एक लीडिंग न्यूजपेपर में जानी-मानी जर्नलिस्ट हैं। अब बात करें रेखा की सगी बहन राधा का तो ये शादी से पहले कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। रेखा की अभिनय में कोई रूचि नहीं थी परंतु बिगड़े हुए आर्थिक हालातों के चलते उन्हें स्कूल छोड़ कर एक्टिंग करना पड़ी।